जयपुर. राजस्थान में इस बार दो बड़े त्योहार साथ आए हैं। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के साथ दीपावली भी है। चुनावी गहमागहमियों के बीच त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। या यूं कहें कि त्योहार सेलिब्रेट करने के बहाने प्रचार प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। रूप चौदस यानी छोटी दीपावली को सीएम अशोक गहलोत भोपालगढ़, लोहावट और फलोदी दौरे पर रहे जहां उन्होंने चुनावी सभाओं को संबोधित किया। दीपावली की पूर्व संध्या पर सीएम गहलोत जयपुर लौटे और विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
लक्ष्य 156 का, दीपक भी 1.56 लाख जलाए
जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित कार्यक्रम पार्टी के कोषाध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल की ओर से आयोजित किया गया। चूंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 156 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है। लिहाजा इस दीपोत्सव कार्यक्रम में भी 1.56 लाख दीपक जलाए गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान जयपुर शहर की सभी विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहे। जिनमें पुष्पेन्द्र भारद्वाज, डॉ. अर्चना शर्मा, अभिषेक चौधरी, प्रताप सिंह खाचरियावास, अमीन कागजी शामिल थे।
Rajasthan elections 2023: 30 से अधिक विधानसभा सीटों पर भाजपा के लिए बड़ा संकट बन गए बागी और निर्दलीय, डेमेज कंट्रोल कमेटी के बस में नहीं आए निर्दलीय, जीत के गड़बड़ाए सारे समीकरण
गारंटियां पूरी करने की गारंटी
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले पांच साल में कोरोना महामारी के बावजूद कांग्रेस ने प्रदेश में बेहतर प्रबंधन के साथ सुशासन दिया। गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा लांच की गई कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसकी योजनाओं का लाभ हर परिवार को मिल रहा है। साथ ही देश के कई राज्य यहां की योजनाओं का अनुसरण भी कर रहे हैं। उन्होंने छह माह पहले सरकार की ओर से दी गई 10 गारंटियों के साथ हाल ही में पार्टी की ओर से दी 7 गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर आगे बढ रही है और सभी गारंटियां पूरी करने की गारंटी भी देती है।

Author: indianews24



