India News24

indianews24

Follow Us:

दिवाली पर चुनौतियों भरा सफर, ट्रेनों-बसों में सीट के लिए जूझते नजर आए यात्री, नहीं मिल पाई जगह, महंगे दामों पर सफर करना बना मजबूरी

मुरादाबाद. Traveling on Diwali was full of challenges रेलवे और रोडवेज स्टेशन पर यात्रियों की सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। कई लोगों को गंतव्य तक जाने के लिए घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेन में सीट न मिलने से लोगों ने एसी कोचों से यात्रा करना शुरू कर दिया। इससे अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय ही यात्रियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों में सीट पाने की लगी होड़

मुरादाबाद डिपो पर बस के पहुंचते ही यात्रियों में सीट पाने की ऐसी होड़ रहती है कि पलक झपकते ही बस फुल हो जाती है। मुरादाबाद पूर्वांचल के रूटों पर यह समस्या ज्यादा है। हालांकि दिल्ली, उत्तराखंड व लोकल के रूटों पर भी सामान्य से तीन गुना ज्यादा भीड़ है। शनिवार को बस अड्डों के प्रभारी व रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

गरीब एक्सप्रेस में अनारक्षित यात्रियों ने कब्जाए एसी कोच

दिवाली व छठ पूजा के मौके पर घर जाने के लिए लोग हर जुगाड़ लगा रहे हैं। आरक्षण नहीं मिला तो अनारक्षित टिकट लिए और एसी बोगियों में सवार हो रहे हैं। शनिवार को नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। अनारक्षित यात्रियों ने ट्रेनों की एसी बोगियों में कब्जा कर लिया।

ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान

भीड़ के कारण टिकट चेकिंग स्टाफ भी ट्रेनों में अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लेकिन उनमें भी यही स्थिति है। इसके अलावा त्योहार के दिन लोगों को समय पर घर पहुंचने की भी चिंता है। ट्रेनों के लेट होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *