India News24

indianews24

Follow Us:

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर! आनंद विहार में एक्यूआई 969 तक पहुंचा, रातभर जले पटाखे का भी आया असर

नई दिल्ली. दिल्ली में दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने पर रोक लगाई थी, इसके बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। दिवाली की रात हवा में जहर घुल गया। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ 100 मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है। सोमवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के स्थानों पर घनी जहरीली धुंध लौट आई, जिससे पूरे राष्ट्रीय स्तर पर भारी प्रदूषण हुआ। एक्यूआईसीएन के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 900 के पास पहुंचा गया है। राजधानी पहले से ही अपनी बिगड़ती वायु गुणवत्ता से जूझी रही है।

दिल्ली की सड़कों पर खूब जले पटाखे

दिवाली से पहले दिल्ली में एक्यूआई खराब होने पर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि पटाखों में बेरियम और प्रतिबंधित रसायनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला उसका आदेश सिर्फ एनसीआर पर ही नहीं बल्कि पूरे देश पर लागू है। लेकिन इसके बावजूद राजधानी के कई इलाकों में पटाखे फोड़े गए।

दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम एजेंसी आईक्यूएयर के अनुसार सोमवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर 514 था, जो वायु गुणवत्ता सूचकांक पर 320 से अधिक था। सोमवार को दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है।

आनंद विहार में एक्यूआई 969 तक पहुंचा

दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में वायु प्रदूषण का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया। जो बेहद ही चिंताजनक स्थिति में है। आज सुबह 5 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 969 (खतरनाक) तक पहुंच गया। करोल बाग में एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया। बता दें 0-50 के बीच एक्यूआई को स्वस्थ माना जाता है, जबकि 300 से अधिक का मान खतरनाक वायु मानी जाती है।

आठ साल में पहली बार वायु गुणवत्ता हुआ था सुधार

रविवार की सुबह दिल्ली में दिवाली के दिन आठ साल में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता देखी गई। दिल्लीवासी साफ आसमान और प्रचुर धूप के साथ उठे और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 7 बजे 202 पर था, जो कम से कम तीन सप्ताह में सबसे अच्छा था।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *