जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है। बसपा की सुप्रीमो बहन मायावती प्रदेश दौरे पर आ रहीं हैं। वे चार दिन में 8 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बसपा पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। प्रत्याशियों का चयन बड़ी सूझबूझ और क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले नेताओं के रूप में किया है। बाबा ने कहा कि बसपा ही एक ऐसा राजनैतिक दल है जो वंचित वर्ग की आवाज को बुलंद करता है।
मायावती के चुनावी दौरे का पूरा शेड्यूल
1. 17 नवंबर को दोपहर 12 बजे धौलपुर में आमसभा।
2. 17 नवंबर को शाम 4 बजे नदबई (भरतपुर) में आमसभा।
3. 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे बानसूर (अलवर) में आमसभा
4. 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे करौली में आमसभा।
5. 19 नवंबर को शाम 4 बजे गंगापुर में आमसभा।
6. 20 नवंबर को झुंझुनू जिले की खेतड़ी में दोपहर 2 बजे आमसभा।
7. 20 नवंबर को नागौर जिले के लाडनूं में दोपहर 2 बजे आमसभा।
8. आठवें दौरे का स्थान फिलहाल तय नहीं किया गया है।
आज हाड़ौती में सीएम अशोक गहलोत और जयपुर में निर्मला सीतारमण
राजस्थान चुनाव प्रचार के तहत आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत हाड़ौती में रोड शो करेंगे। सीएम गहलोत यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कोटा हाड़ौती क्षेत्र में राखी गौतम और शांति धारीवाल के लिए जन समर्थन जुटाएंगे। इसी तरह जयपुर में निर्मला सीतारमण भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मंथन करेंगे।

Author: indianews24



