नई दिल्ली. गोवा दाबोलिम हवाई अड्डे की हवाईपट्टी पर अचानक एक कुत्ता आ जाने से एक बारगी हडकंप मच गया। उस समय विस्तारा एयरलाइन का विमान हवाई पट्टी पर उतर रहा था, लेकिन कुत्ते को देख पायलट ने वापस उड़ान भर ली। हवाई यातायात नियंत्रक ने कुत्ते को देख कुछ देर पायलट को इंतजार करने को कहा लेकिन कुछ देर में फिर विमान को वापस कर दिया।
विस्तारा का यह विमान बेंगलुरु से गोवा आया था। इसके कारण हवाई यात्रियों का परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोवा हवाई अड्डा निदेशक धनंजय राव ने बताया कि कभी-कभी हवाई पट्टी पर कुत्ते आ जाते हैं, इन्हें तुरंत हटा भी दिया जाता है। इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं कि कुत्ता हवाई पट्टी तक कैसे पहुंचा। गोवा का दाबोलिम हवाई अड्डा भारतीय नौसेना के हंसा बेसा का हिस्सा है।
#DiversionUpdate: Flight UK881 from Bengaluru to Goa (BLR-GOI) has been diverted to Bengaluru (BLR) due to runway restriction at Goa (GOI) airport and is expected to arrive in Bengaluru at 1505hrs. Please stay tuned for further updates.
— Vistara (@airvistara) November 13, 2023
फिर वापस आई उड़ान
विस्तारा की उड़ान यूके 881 बेंगलुरु के कैम्पागौड़ा हवाई अड्डे से सोमवार दोपहर 12:55 बजे रवाना हुई और दोबारा 3:05 बजे बेंगलुरु लौट आई। इसके बाद विस्तारा फ्लाइट ने 4:55 बजे फिर से बेंगलुरु से उड़ान भरी और शाम 6:15 बजे गोवा पहुंची। विस्तारा ने फ्लाइट में देरी होने की जानकारी एक्स पर दी। इससे फ्लाइट में बैठे यात्रियों को 4 घंटे इंतजार करना पड़ा।

Author: indianews24



