दिल्ली. दिवाली में जिस तरह से दिल्ली में आतिशबाजी हुई है उसके बाद प्रदेश में प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है। इस बढते प्रदूषण को लेकर गोपाल राय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और हालातों की समीक्षा की। बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि सीएक्यूएम के ग्रेप-4 के नियम लागू रहेंगे।
राय ने कहा हमने प्रदूषण की स्थिति को लेकर बैठक की। पटाखों के जलने से प्रदूषण का जो स्तर बढ़ा है उसकी मार सिर्फ आज नहीं बल्कि आगे भी देखने को मिलेगी। अगले 3-4 दिन अनुमान है कि हवा की रफ्तार कम होगी। लिहाजा आज जो यह प्रदूषण हुआ है वह अगले 3-4 दिन में बढ़ सकता है। गोपाल राय ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया कि अगले आदेश तक ग्रैब-4 के सभी नियम दिल्ली के अंदर लागू रहेंगे। इसके तहत दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल की और बीएस-4 डीजल की गाडिय़ों पर प्रतिबंध रहेगा।
इनको रहेगी छूट
ट्रक हैं उनमे आवश्यक सामग्री और आवश्यक सामग्री के अलावा जितने भी ट्रक है उनपर प्रतिबंध जारी रहेगा। सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छूट रहेगी। मैं हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार से अपील करना चाहूंगा कि आप वहां पर छोटी-छोटी टीमें लगाई जाएं, जिससे की गाडिय़ों को वहीं से डायवर्ट किया जा सके, ताकि दिल्ली बॉर्डर पर जाम नहीं लगे। दिल्ली में कंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध जारी रहेगा। 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली के भीतर 13 हॉटस्पॉट पर मॉनिटरिंग को और सख्त किया जाएगा। एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर को दोबारा निर्देश जारी किया जा रहा है, जिससे की आगे की चुनौतियों का हम सही तरह से सामना कर सके।

Author: indianews24



