India News24

indianews24

Follow Us:

वोटिंग से पहले PM मोदी का दावा…मध्यप्रदेश के इस बार के चुनाव एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे, अगली दिवाली 3 दिसंबर को मनाएंगे

मध्यप्रदेश. मध्य प्रदेश विधाानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने विधायकों के टिकट काटने से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक को मैदान में उतार दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव की कमान संभाल ली है। पीएम मोदी इन दिनों लगातार राज्य में जनसभा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास भी तेज कर दिया है। इधर, कांग्रेस भी इस चुनाव में किसी भी तरह से भाजपा सरकार को हराकर अपना बदला पूरा करना चाहती है।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में भाजपा की फिर से सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के इस बार के चुनाव एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, भाजपा फिर से सत्ता में आ रही है, वहीं, 3 दिसंबर को हम अगली दिवाली मनाएंगे।

आज पूरा एमपी कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार

शाजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव की खास बात यह है कि भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मेरी माताओं-बहनों-बेटियों और नौजवानों ने संभाल ली है। आज पूरा एमपी कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा। मध्यप्रदेश के लोग इस बार के चुनाव में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। मैं बीते दिनों एमपी के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से मिला हूं, आशीर्वाद प्राप्त किए हैं, जो भरोसा, विश्वास भाजपा पर दिख रहा है, वो एकदम अद्भुत है। दिल्ली में बैठकर चुनावों का हिसाब लगाने वाले पॉलिटिकल मेहरबान इसका आंकलन नहीं कर पाए हैं।

जहां-जहां कांग्रेस आई – तबाही लाई

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस अहम समय में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार का रहना बहुत जरूरी है। आपको याद रखना है कि कांग्रेस वो पार्टी है जो निवेशकों को भगाती है, जो हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करती है। कांग्रेस वो पार्टी है जो सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है, उसे आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है। जहां-जहां कांग्रेस आई – तबाही लाई। पूरे मध्य प्रदेश में सिर्फ भाजपा की गूंज है। शाजापुर की जनसभा में आशीर्वाद देने आए अपने परिवारजनों का स्नेह कभी भूल नहीं सकता हूं।

3 दिसंबर को मनाएंगे दिवाली

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा ने भारत की प्रगति में अधिक से अधिक भागीदारी का संकल्प पत्र आपके सामने रखा है। इस संकल्प पत्र में एक्सप्रेस वे है, मेट्रो है, रेल कनेक्टिविटी है, एमपी आईआईटी है। ये सभी गारंटी पूरी होगी, ये मोदी की गारंटी है। बड़ी मुश्किल से भाजपा ने एमपी को बहुत गहरे कुएं से बाहर निकाला है। मध्य प्रदेश की पहचान फिर से बीमारु राज्य की बन जाए, ऐसा कोई काम मध्य प्रदेश को प्यार करने वाला व्यक्ति नहीं कर सकता।

आयुष्मान भारत योजना के तहत एमपी के 30 लाख से ज्यादा मरीज अस्पताल में मुफ्त इलाज करा चुके हैं। आज जन औषधि केंद्रों पर बाजार से 80 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाई दी जा रही है। आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्रों से मरीजों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत होती है। इन सबको अगर ध्यान में रखकर लोग वोटिंग करने जाएंगे और आप और हम 3 दिसंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *