India News24

indianews24

Follow Us:

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सोनिया गांधी का जयपुर में डेरा, चुनावी मौसम है या दिल्ली की अबोहवा खराब, वजह जानकर रह जाएंगे

जयपुर. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर शिफ्ट हो रही हैं। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता के खराब होने के कारण सोनिया गांधी को कठीनाई का सामना कर पड़ रहा है। इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर वह हवा बदलने के लिए जयपुर आ रही है। वहीं, चुनावी राज्य होने से अभी से लोगों के बीच बातें होने लगी है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राजस्थान इसलिए आ रही है। ताकी वह राज्य के दो बड़े कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बेहतर समन्वय बना कर चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत कर सकें। इससे पहले 2020 में खराब वायु गुणवत्ता से उनके सीने में संक्रमण बढ़ गया था, जिससे डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी। बाद में सोनिया गांधी गोवा रहने के लिए गई थीं।

राजस्थान में है कांग्रेस सरकार

गौरतलब है कि फिलहाल वक्त राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं। हालांकि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई सर्वों में ये बात सामने आ रही है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, उनके डिप्टी रहें सचिन पायलट भी इस बार उस तरह से सक्रिय नहीं है जैसा वह 2018 के विधानसभा चुनाव के समय में थे।

दिवाली के बाद और खराब हो गई दिल्ली की हवा

अगर दिल्ली की वर्तमान हवा की गुणवत्ता की करें, तो निजी वायु गुणवत्ता निगरानी वेबसाइट एक्यूआई.इन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 था, जो गंभीर श्रेणी में है, जबकि जयपुरी का आंकड़ा 72 था, जो मध्यम श्रेणी में है। हालांकि इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी विभिन्न चुनावी राज्यों में लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। वे बुधवार को छत्तीसगढ़ जाने से पहले मंगलवार रात जयपुर में अपनी मां सोनिया गांधी से मिलेंगे। गुरुवार को राज्य में अपनी निर्धारित रैलियां जारी रखेंगे।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *