India News24

indianews24

Follow Us:

ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन का निधन, आतंकी हमले में तबाही के बाद फिर से होटल को लौटाया सम्मान, होटल उद्योग की तस्वीर बदलने में रही अहम भूमिका

नई दिल्ली. Chairman of Oberoi Group passed away ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय ने मंगलवार को 94 वर्ष में आखिरी सांसे ली। उन्होंने 2022 में ईआईएच लिमिटेड का कार्यकारी अध्यक्ष और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड का चेयरमैन पद छोड़ दिया था। ओबेरॉय को भारत में होटल उद्योग की तस्वीर बदलने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने अपने पिता सरदार मोहन सिंह ओबरॉय के साथ मिलकर ओबेरॉय होटल और रिसॉर्ट ब्रांड को लग्जरी के पर्याय के रूप में स्थापित किया। फ़ोब्र्स के मुताबिक उनकी संपत्ति करीब 3,829 करोड़ रुपए थी।

2008 के आतंकी हमले में तबाह हुआ था होटल

मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में ओबरॉय ट्राइडेंट होटल तबाह हो गया था। होटल के रेनोवेशन के लिए पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय दिल्ली से मुंबई पहुंचे। उनकी अगुवाई में जो काम हुआ उसने देश में होटल उद्योग के विस्तार का नया रास्ता खोल दिया। ओबेरॉय भारत को लग्जरी होटलों की दुनिया में शिखर पर ले गए। वे 1988 में ओबरॉय होटल के चेयरमैन बने। इससे पहले होटल ग्रुप की कमान उनके पिता के पास थी। वह पिता के कार्यकाल में ही ग्रुप के लिए अहम फैसले करने लगे थे।

कई देशों में किया होटल प्रबंधन का नेतृत्व

होटलों के आधुनिकीकरण के बावजूद पीआरएस ओबेरॉय भारतीय संस्कृति पर जोर देते थे। वह नमस्कार को भारत की पहचान मानते थे। उनके ग्रुप के होटलों में मेहमानों का स्वागत नमस्कार से किया जाता है। उन्हें कई शहरों में लग्जरी होटल खोल भारतीय होटल उद्योग को पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर लाने का श्रेय दिया जाता है।

ओबेराय 2008 में पद्म विभूषण से हुए थे सम्मानित

पीआरएस ओबेरॉय को 2008 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल लग्जरी ट्रैवल मार्केट ने असाधारण नेतृत्व, दूरदृष्टि और विकास में योगदान के लिए 2012 में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा। ओबेरॉय ने 1967 में नई दिल्ली में ओबेरॉय सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट की शुरुआत की थी।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *