नई दिल्ली. World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल से पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने आतंकी हमले की धमकी दी है। जिसके बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर आ गई हैं। बुधवार को वल्र्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में फोर्स तैनाती कर दी है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि मैसेज में कहा है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा। धमकी भरे संदेश के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बंदूक, हथगोले और गोलियों की एक तस्वीर भी भेजी थी।
ब्लैक टिकट के साथ दो गिरफ्तार
इससे पहले मंगलवार को मुंबई पुलिस ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के टिकटों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 2 लाख 40 हजार रुपये के दो वीआईपी टिकट के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो वीआईपी टिकट बरामद किए हैं, जिसमें प्रत्येक की कीमत 1.2 लाख रुपये है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फग्र्यूसन।

Author: indianews24



