नई दिल्ली. World Cup final 2023: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वल्र्ड कप 2023 के होने वाले वाले फाइनल मैच में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम अपने करतब दिखाएगी। रविवार दोपहर दो बजे से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले से पहले दर्शकों में यह टीम उत्साह भरने की काम करेगी। सूर्यकिरण टीम भारतीय वायुसेना की वह टीम है जो आसमान में विमानों का रोमांचक करतब दिखाती है। आईसीसी विश्वकप के इस फाइनल मैच का इंतजार दुनिया के सभी फैंस को है। भारत की टीम ने अजेय बढ़त ले रखी है। अब भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया या फिर दक्षिण अफ्रीका से होगा। अब इस मुकाबले को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। इस मैच में पॉप सिंगर दुआ लीपा भी अपनी आवाज का जादू बिखरेती नजर आएंगी।
Guess What …!!#suryakiran #aerobatic #team #india #iaf #indianairforce #gujarat
#ahmedabad #riverfront #fighterjets #fighteraircraft #hawk #fighterpilot #aviation #aviationlovers #airtoairphotography #aviationphotography #cwc23 #icc #teamindia #blueskies #happylandings pic.twitter.com/asVo8Voqqm— Suryakiran Aerobatic Team (@Suryakiran_IAF) November 16, 2023
भारत पाकिस्तान के मैच हुआ
इस विश्वकप में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। यह अलग बात है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले से पहले गायक अरजीत सिंह, सुनिधि चौहर, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था। इस मैच में सात विकेट से जीता था।
⛓️HOUDINI! OUT! NOW! EVERYWHERE! So it begins… thank you for your patience. The first release from my upcoming album🫀 feeling so filled with love and joy to get to do this with “the band” (@tameimpala @dannylharle @carolineailin @tobiasjessojr) and to share this moment with… pic.twitter.com/R3IFzgX4iR
— DUA LIPA (@DUALIPA) November 9, 2023

Author: indianews24



