नई दिल्ली. Indian Army killed two terrorists: भारतीय सशस्त्र बलों ने कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। कुलगाम के सामनों गांव में चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अभी भी तीन आतंकियों सुरक्षा बलों के घेरे के अंदर होने की खबर आ रही है। ऐसा है तो इस माह की ये सबसे बड़ी मुठभेड़ होगी। भारतीय सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के सामनों गांव में होने की खबर थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल 34 के नेतृत्व में जब तलाशी अभियान गांव में चलाया तो आतंकियों ने घिरता देख फायरिंग शुरू की। इसके बाद भारतीय सेना ने आतंकियों को घेर लिया व गोलीबारी शुरू कर दी। कुलगाम से आ रही है खबर के मुताबिक आतंकियों मुठभेड़ अभी भी जारी है।
#Encounter has started at Samno, D.H Pora area of #Kulgam district. Police & Security Forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 16, 2023
बुधवार को उरी में मारे गए दो आतंकी
इससे पहले बुधवार को एलओसी पर भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उरी में हुई इस कार्रवाई में पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। दोनों ही आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से बहुत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था।

Author: indianews24



