India News24

indianews24

Follow Us:

लगातार खराब हो रही दिल्ली की आबोहवा, सवारी बसों पर लग सकता है प्रतिबंध!, आसमान धुंध की चादर में लिपटा नजर आया

नई दिल्ली. दिवाली के बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है। गुरुवार सुबह भी आसमान धुंध की चादर में लिपटा हुआ है। ये धूंध और घनी होती जा रही है। जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ 100 मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है। गुरुवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के स्थानों पर घनी जहरीली धुंध लौट आई है। 24 घंटे पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो, यह 401 रहा, जबकि मंगलवार को 397 दर्ज किया था।

इतना है आज का एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के बाद पटना की वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में आ गई, यहां का एक्यूआई आज सुबह 6.30 बजे 587 था, जबकि दिल्ली का गुरुवार सुबह 6.30 बजे 449 था। आज सुबह 6:30 बजे तक सबसे एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दो बिहार में हैं, तीन से ज्यादा राजस्थान में हैं, इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य शहर हैं।

यात्री बसों पर लगेगा प्रतिबंध

प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार सीएनजी, बिजली और बीएस-6 डीजल से चलने वाली बसों को छोड़कर सभी यात्री बसों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा सकती है।

 

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *