India News24

indianews24

Follow Us:

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में छठ के मौके पर नहीं मिलेगी शराब,दिल्ली में ड्राई डे रहेगा

नई दिल्ली. liquor will not be available in Delhi : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने छठ के मौके पर पूरे राज्य में शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस बात की जानकारी आबकारी आयुक्त के एम उप्पू ने दी है। केजरीवाल सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा है कि छठ पर्व के चलते 19 नवंबर के दिन शराब की दुुकानें बंद रहेंगी। इस दिन दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। वैसे यह पहली बार नहीं है, पिछली बार भी छठ पूजा पर शराब की दुकानें बंद रही थीं। बता दें कि दिल्ली में त्योहारों और चुनाव के दिनों को ड्राई डे के रूप में चिह्नित किया जाता है। इस दिन सरकार मूल रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है। वहीं जब लोग ड्राई डे का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।

19 नवंबर को है भारत आस्ट्रेलिया का फाइनल मैच

गौरतलब है कि 19 नवंबर को ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच है। ऐसे में शराब का सेवन करने वालों को एक दिन पहले ही अपना इंतजाम करके रखना होगा, अन्यथा उन्हें 19 नवंबर को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

दिवाली पर शराब बिक्री से बंपर कमाई

गौरतलब है कि दिल्ली में दिवाली के मौके पर शराब बिक्ररी से अरविंद केजरीवाल सरकार को बंपर कमाई हुई थी। दिवाली के त्योहारी सीजन में दिल्ली सरकार को दो सप्ताह में तीन करोड़ शराब की बोतलें बेचकर 525 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। करीब 121 करोड़ रुपये कीमत की 64 लाख शराब की बोतलें दिल्ली में लोगों ने दिवाली से पहले केवल तीन दिनों में खरीदारी की।

हर तीन माह में आबकारी विभाग ड्राई डे घोषित करता है

गौरतलब है कि सरकार के आबकारी विभाग हर तीन माह में ड्राई डे घोषित करता है। दिल्ली में एक साल में 21 तय ड्राई डे होते हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। ड्राई डे पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 जुलाई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए ड्राई डे की एक सूची जारी की थी। सूची में 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 07 सितंबर को जन्मष्टमी और 28 सितंबर को ईद ए मिलाद शामिल थीं।

 

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *