India News24

indianews24

Follow Us:

अब ये आईपीएस संभालेगा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा, देर शाम को जारी किए आदेश, आप भी जाने कौन हैं वो अधिकारी

नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा करने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के एडिशनल डायरेक्टर आलोक शर्मा को एसपीजी का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि वर्तमान में आलोक शर्मा एसपीजी में बतौर आईजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पिछले 6 साल से तैनात हैं। वह 2016 में एडीजी बने। इसके बाद 2017 में उनकी केंद्र में प्रतिनियुक्ति कर दी गई।

1991 के आईपीएस अफसर हैं आलोक शर्मा

बता दें कि नए एसपीजी डायरेक्टर 1991 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी है। वह मूल रुप से यूपी के अनूपशहर क्षेत्र के गांव रूपवास के रहने वाले हैं। उनकी हायर एजुकेशन अलीगढ़ से हुई। जहां उन्होंने एएमयू से बीटेक किया। उसके बाद वहीं यूपीएससी की तैयारी की। उनकी आईपीएस में टॉपर रैंक आई।

2016 में बनाया था डीजी

25 साल की सेवा के बाद शर्मा को 2016 में प्रमोट कर केंद्र सरकार की ओर से डीजी सेंट्रल बनाया गया है। जिसमें अनूपशहर क्षेत्र के मूल निवासी आलोक शर्मा शामिल है। आलोक शर्मा के डीजी बनने के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है। परिजनों ने गांव में मिठाई बांटकर खुशी मनाई। शर्मा के चचेरे भाई अनूप शर्मा ने बताया कि आलोक शर्मा का बचपन से ही पुलिस अधिकारी बन देश सेवा करने का सपना था।

अरूण कुमार सिन्हा के निधन के बाद संभाल रहे थे कमान

बता दें कि आलोक शर्मा 6 सितंबर 2023 को एसपीजी डायरेक्टर अरूण कुमार सिन्हा की कैंसर से मौत हो जाने के बाद से एसपीजी की कमान संभाल रहे थे। वहीं, आज कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी की ओर से हुई बैठक के बाद पूरे देश से केवल 14 आईपीएस अधिकारियों को अनुमोदित कर डीजी बनाया है।

रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए सात मेडल

बताया जाता है कि 1991 में ट्रेनिंग के दौरान तत्कालीन रक्षा मंत्री की ओर से 7 पदक देकर आलोक शर्मा को सम्मानित किया गया। आलोक शर्मा की पहली नियुक्ति पीलीभीत जनपद में हुई। इसके बाद वह बुलंदशहर, सहारनपुर, उन्नाव, मुरादाबाद सहित कई जिलों के एसएसपी रहें। उसके बाद डीआईजी एवं आईजी के पद पर पदोन्नत हुए।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *