India News24

indianews24

Follow Us:

पीएम मोदी बोले: कांग्रेस जहां आती है वहां आतंकी, दंगाई, अपराधी बेलगाम हो जाते हैं, पेट्रोल के दामों को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

भरतपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भरतपुर के एमएसजे कॉलेज मैंदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मोदी ने कहा कि आपको लगता है आज दुनिया में हिन्दुस्तान का नाम बढ़ रहा है। अमरीका में भी डंका बज रहा है, यूके में भी बज रहा है। आपको गर्व हो रहा है, खुशी हो रही है, संतोष हो रहा है। यह सब किसके कारण हो रहा हैं आपका जवाब ये पूरी तरह गलत। जी नहीं यह मोदी के कारण नहीं बल्कि ये कमाल आपका एक वोट कर रहा है। क्योंकि आपने एक वोट देकर स्थिर और मजबूत सरकार बनाने में योगदान दिया है। इसलिए भारत आज हर मैदान में जीत रहा है।

पांच साल में जो बर्बादी हुई इसका जिम्मेदार कौन?
पीएम ने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान में बीते पांच वर्ष में क्या हुआ। पांच साल में जो बर्बादी हुई इसका जिम्मेदार कौन है, नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने वाला कौन है? यहां कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है। इसलिए राजस्थान कह रहा है जादूगरजी, कोनी मिले वोटजी।

जिस पत्तल में खाया, उसी में छेद किया

एक कहावत है कि जिस पत्तल में खाया, उसी में छेद किया। कांग्रेस ने यहां आपके साथ ऐसा किया है। यहां कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह हर नागरिक के जानमाल की सुरक्षा करे। लेकिन बीते पांच वर्षों में बहनों बेटियों, दलित और वंचितों पर सबसे ज्यादा अपराध हुए।

कांग्रेस ने राजस्थान के विश्वास को चकनाचूर किया

कांग्रेस जहां आती है, वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टीकरण ही सब कुछ है। कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। कांग्रेस ने राजस्थान के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है। जो मुख्यमंत्री खुद कहे कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती है, क्या वो महिलाओं की सुरक्षा कर सकते हैं।

25 तारीख आपके हाथ में है

क्या कोई मां बहन बेटी ऐसी बात खुद कह सकती है । क्या ऐसे मुख्यमंत्री को ऐसे जादूगर को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक है क्या, अब उनकी विदाई करोगे या नहीं? 25 तारीख आपके हाथ में हैं भाईयों और बहनों।महिलाओं को लेकर कांगेस की सेाच इतनी गिरी हुई है यह कांग्रेस के मंत्री के बयान से भी पता चलता हैं।

महिलाओं का अपमान करने वाले मंत्री को इनाम दिया

राजस्थन के लोगा बहन—बेटी की जिंदगी के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगाते हैं। बेटियों की इज्जत के लिए मरने—मिटने में कोई मर्द पीछ नहीं रहता है। लेकिन उस राजस्थान में कांंग्रेस के जादूगर के प्रिय मंत्री यह कहे कि यह तो मर्दों क प्रदेश है, इसलिए जुल्म होता है। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए या नहीं। मााफी मांगनी चाहिए या नहीं। क्या कांग्रेस की कोई भी मां—बहन बेटी इस बयान को स्वीकर कर सकती है। यह बयान राजस्थान की हर माता—बहन के सीने में भाले की तरह चुभ रहा है। लेकिन कांग्रेस ने इस मंत्री को सजा देने की बजाय इनाम दे दिया है टिकट।

मंत्री के पास कौनसी दूसरी लाल डायरी है

दिल्ली वाले भी इससे सहमत हो गए। इसलिए दिल्ली में बैठै लोग इस बात से सहमत हो गए हैं। इस पाप से सहमत हो गए है, इसलिए उनको टिकट दे दिया। सवाल यह उठता है कि जादूगर के मंत्री के पास कौनसी दूसरी लाल डायरी है जो दिल्ली को भी झुकना पड़ा और ऐसे व्यक्ति को टिकट देना पड़ा। सभी को इस सच्चाई का पता है, लेकिन मंत्री के पास दिल्ली में बैठे लोगों की भी जानकारी है। सब कांपते है। इसलिए टिकट दे दिया।

कांग्रेस सरकार पेट्रोल पर टैक्स कम करने को तैयार नहीं

मोदी ने कहा कि यहां दूसरे राज्यों से पेट्रोल के दाम इसलिए ज्यादा है, क्योंकि कांग्रेस सरकार लुटेरी है। केंद्र सरकार रेट कम कर रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार टैक्स कम करने को तैयार नहीं है। कांग्रेस ने यह पैसा नेताओं की तिजोरी में भरा है। भाजपा सरकार बनी तो कांग्रेस का यह खेल भी खत्म होगा। भाजपा सरकार बनते ही पेट्रोल के दामों की तुरंत समीक्षा होगी और लोकहित में निर्णय लिया जाएगा।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *