नई दिल्ली. भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 19 नवंबर को खेला जाएगा। इसको लेकर देश के लोगों में काफी उत्साह है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश की कई दिग्गज हस्तियों और राजनेताओं के स्टेडियम में मौजूद रहने की संभावना है। इससे पहले 23 मार्च 2003 में भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी।
दोपहर में शुरू होगा मुकाबला
भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच यह महामुकाबल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट टॉस कराया जाएगा और पहली गेंद 2 बजे फेंकी जाएगी।
यहां देख सकेंगे लाइव मैच
वल्र्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला बीते मुकाबलों की तरह ही स्टार स्पोट्र्स 1, स्टार स्पोट्र्स 1 एचडी, स्टार स्पोट्र्स 2, स्टार स्पोट्र्स 2 एचडी, स्टार स्पोट्र्स 1 हिंदी, स्टार स्पोट्र्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोट्र्स 1 तमिल एसडी+एचडी, स्टार स्पोट्र्स 1 तेलुगु एसडी+एचडी, स्टार स्पोट्र्स 1 कन्नड़ पर लाइव टेलिकॉस्ट किया जाएगा। वहीं भारत बनाम आस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।
दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर। एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन।

Author: indianews24



