India News24

indianews24

Follow Us:

राजस्थान के जिस एईएन के साथ मारपीट में 22 फैक्चर हुए, सीएम गहलोत उससे मिलने पहुंचे, खरग भाजपा पर जमकर बरसे

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि एईएन से मारपीट के आरोपी गिर्राज मलिंगा को टिकट देकर भाजपा ने राजस्थान की राजनीति में काला अध्याय लिख डाला है। सरकारी अधिकारी से इस तरह की संगीन वारदात करने वाले को कांग्रेस ने टिकट देने से साफ इनकार कर लिया लेकिन अब भाजपा वालों ने उसे गले लगा लिया और टिकट दे दिया। शनिवार 18 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। पिछले एक साल से अस्पताल में भर्ती एईएन हर्षाधिपति से गहलोत और खरगे ने मुलाकात की। दोनों ने एईएन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।

पहले निंदा की, अब गले लगाया

सीएम गहलोत ने कहा कि सालभर पहले जब यह घटना हुई तब भाजपा ने निंदा की थी, लेकिन अब उसी व्यक्ति को गले लगा लिया। गहलोत ने कहा कि एईएन से मारपीट की घटना के लिए गिर्राज मलिंगा जिम्मेदार हैं। हमने कांग्रेस पार्टी से उसे बाहर निकाला, लेकिन भाजपा ने न केवल उसे पार्टी में शामिल किया बल्कि टिकट भी दिया। इससे घिनौना काम और क्या हो सकता है। इसके लिए भाजपा की जितनी निंदा की जाए। उतनी ही कम है।

हड्डियों के टुकड़े टुकड़े कर दिए

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एईएन हर्षाधिपति की हर हड्डी के टुकड़े-टुकड़े हो गए। जिस व्यक्ति की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई। उस व्यक्ति को हमने पार्टी से निकाला और ऐसी हरकत करने वाले को टिकट नहीं देने का फैसला लिया था। कांग्रेस ने पीडि़त का ख्याल रखा। परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। खरगे ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा कहती है कि वे दलितों और गरीबों के साथ दें। दूसरी तरफ ऐसे लोगों को टिकट देकर उपकृत करती है। उनकी कथनी और करनी में अंतर है।

डेढ साल पहले हुई थी मारपीट, 22 फैक्चर

धौलपुर जिले के बाड़ी में पदस्थ एईएन हर्षाधिपति के साथ मार्च 2022 में मारपीट की घटना हुई थी। गिर्राज मलिंगा और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप है। मारपीट के दौरान हर्षाधिपति के शरीर में 22 फ्रेक्चर आए थे। पिछले डेढ साल से घायल हर्षाधिपपति जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में कुछ दिन पहले पुलिस ने गिर्राज मलिंगा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *