India News24

indianews24

Follow Us:

Video: नागौर में कांग्रेस पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले कांग्रेस के पास लूट की गारंटी और मोदी के पास गारंटी का कार्ड

नागौर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे कांग्रेस के खिलाफ तल्ख अंदाज में नजर आए। मोदी ने एक ओर जहां केन्द्र सरकार की योजनाओं को गिनाया, वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए इस चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। मोदी ने नागौर में राहुल गांधी या सोनिया गांधी को निशाना बनाने की बजाय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उनके पुत्र के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को घेरा। चुनावी सभा से पहले पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीधे लोक देवता वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल पहुंचे। तेजाजी के मंदिर में पूजा करने के बाद नागौर आए। वे मंच पर 4.09 बजे बजे पहुंचे तथा 5.04 बजे भाषण देने के बाद रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि आपमें मैं ‘नागाणो नित रो भलो…’ वाला ही मिजाज देख रहा हूं। नागौर का, मारवाड़ का फैसला साफ है। उन्होंने कहा कि गत दिनों दीपावली पर जिस प्रकार माताओं-बहनों ने घर के कोने-कोने की सफाई की है, उसी प्रकार आगामी 25 नवम्बर को कांग्रेस की सफाई करनी है। कोने में भी कांग्रेस बच ना जाए। राजस्थान से कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

मोदी ने मुख्यमंत्री गहलोत व सचिन पायलट का नाम लिए बिना एक व्यक्ति के बार-बार सिगरेट छोड़ने का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्होंने बार-बार हाथ मिलाकर सेंचुरी तो बनाई, लेकिन मिले अब तक नहीं हैं। अब जब चुनाव आए हैं तो जनता को दिखाने के लिए बेमन से फोटो खिंंचवा रहे हैं।

लोक देवताओं को किया याद

पीएम मोदी ने भाषण शुरू करने से पहले भारत माता, वीर तेजाजी, मीरा बाई, जांभोजी, गोगाजी, दधिमती माता के जयकारे लगवाए। 44 मिनट के भाषण में इस बार ‘मेरे परिवारजनों’ वाक्य को बार-बार दोहराया। मोदी ने कहा कि हमने नागौर में तेजाजी पैनोरमा व जाम्भोजी पैनोरमा बनाया है।

कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप

मोदी ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यहां दलित युवकों को कुचल-कुचल कर मार दिया। साधु-संत भी सुरक्षित नहीं है। इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया। कांग्रेस ने पांच साल में आपको विश्वासघात के अलावा कुछ नहीं दिया है। यह भ्रष्ट और घोटालों की सरकार है। मोदी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि यदि आपके पास सबकुछ है और सुरक्षा नहीं है तो सब कुछ होने का क्या फायदा। आपको सबसे पहले सुरक्षा की गारंटी चाहिए और वो मोदी देगा। मोदी ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के कारनामों को उनके ही नेता ने डायरी में लिखा है।

बेटे पर भी नहीं चला सीएम का जादू

पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री का बेटा लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार नहीं आने वाली है। मोदी ने कहा, ‘अरे गहलोत जी, आपका जादू आपके बेटे पर भी नहीं चला क्या?’ उन्होंने नागौर के लोग मुझे बताए – सीएम के बेटे की इच्छा पूरी होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए।

यह मोदी की की गारंटी है…

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास लूट का कार्ड है और दूसरी तरफ मोदी की गारंटी का कार्ड है। मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश विश्वास करता है तो उसके ठोस कारण हैं। उन्होंने कहा कि आपसे किए हुए वादे पूरे करेंगे। पहले भी धारा 370 हटाकर, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू करवाकर, तीन तलाक को खत्म करके गारंटी पूरी की है। मोदी ने कहा कि यह वीर भूमि है, यहां वीर पैदा होते हैं। झूठे वादे करने वाली कांग्रेस सरकार सैनिकों को लटकाती रही, भटकाती रही, लेकिन मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया।

देश को कोरोना संकट से उबारा

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना का संकट पूरे देश व विश्व पर आया था, उस समय कांग्रेस ने अराजगता फैलाने का काम किया, लेकिन हम एक-एक भारतीय को विदेश से लाए। वैक्सीन तैयार करवाई और दुनिया से मान्यता मिली तो कांग्रेस ने टीकाकरण अभियान को फैल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भारत ने सबसे तेज और सफल टीकाकरण करवाया। दुनिया के अनेक देश आज भी इस संकट से जूझ रहे हैं।

सचिवालय में मिल रहे नोट और सोना

पीएम मोदी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में माफिया ने पेपर बेच दिए। कभी सचिवालय की अलमारियों से तो कभी गणपति प्लाजा के लाॅकर से नोट और सोना निकल रहा है। यह पैसा माफिया को बढाकर एकत्र किया गया है, लेकिन यह पैसा अब मोदी बाहर निकाल रहा है। इसलिए कांग्रेस वाले मोदी पर बौखलाए हुए हैं, कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे जी मुझे और मेरे पिताजी को गाली दे रहे हैं।

नागौर की पान मैथी का भी जिक्र

मोदी ने नागौर की प्रसिद्ध पान मैथी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की और यहां भाजपा की सरकार बनने के बाद राजस्थान के किसानों को डबल यानी 12 हजार रुपए इस योजना में मिलने शुरू हो जाएंगे। अंत में मोदी ने सभा में मौजूद लोगों को मोबाइल की टॉर्च जलवाकर भाजपा के पक्ष में कई नारे लगवाए तथा घर जाकर अपने परिवारजनों को उनका प्रमाण कहने की जिम्मेदारी दी।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *