नई दिल्ली. BSF shot down Pakistani drone: सीमा सुरक्षा बल ने एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है। सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने सोमवार को फिर एक संयुक्त तलाशी अभियान दौरान पंजाब के तरनतारन के महदीपुर गांव से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। अब इस ड्रोन की जांच की जा रही है कि यह किस तरह प्रयोग किया जा रहा था। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन के बारे में विशेष जानकारी मिली। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस की ओर से गांव महदीपुर के बाहरी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। खोज अभियान के दौरान पूर्वाह्न करीब 11:40 बजे ग्राम मेहदीपुर से सटे खेत से एक ड्रोन बरामद किया।
𝐄𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧𝐢 𝐃𝐫𝐨𝐧𝐞𝐬 𝐑𝐞𝐜𝐨𝐯𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐁𝐒𝐅 𝐢𝐧 𝐏𝐚𝐬𝐭 𝐖𝐞𝐞𝐤
Over the last seven days, the Alert troops of @BSF_Punjab intercepted and recovered eight #Pakistani drones engaged in smuggling narcotics into #India. Along with it, #BSF… pic.twitter.com/gXqMq9MPR0
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) November 20, 2023
सीमा सुरक्षा बल ने इस सप्ताह नौ पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। इसमें 13 नवंबर को दो, 15 नवंबर को तीन, 17 नवंबर को दो, 18 नवंबर को एक और 20 नंवबर को एक ड्रोन शामिल है। 20 नवंबर को तरनतारन में मार गिराया गया ड्रोन क्वाडकॉप्टर है। इसके प्रयोग को लेकर अब जांच की जा रही है।

Author: indianews24



