India News24

indianews24

Follow Us:

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बोले- इस बार का विधानसभा चुनाव सनातन को गाली देने वालों के खिलाफ धर्मयुद्ध है

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जनसभा में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पांच साल जमकर भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का काम किया। जनता देख रही है कि यहां पर जब कोई दलित का बेटा मरता है तो उसे सरकार दो लाख और जब समुदाय विशेष का बेटा मरता है तो उसे पचास लाख रुपये देती है। गहलोत सरकार तुष्टिकरण में अंधी हो चुकी है। कांग्रेस ने प्रदेश में हिंदू त्योहारों को सार्वजनिक मनाने और भगवा झंडों पर रोक लगाने का काम करने में कोई गुरेज नहीं किया। वहीं, पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन को कोटा में रैली करने की इजाजत देते हैं। राजस्थान की जनता इस अंतर को अब समझ चुकी है। जोशी ने कहा यह सामान्य चुनाव नहीं बल्कि सनातन को गाली देने और समाप्त करने वालों के खिलाफ एक धर्म युद्ध है। इतिहास गवाह है कि यहां अकबर, औरंगजेब, खिलजी, गौरी और गजनवी भी आए, लेकिन सनातन को खत्म नहीं कर पाए तो यह कांग्रेस किस खेत की मूली है।

सबसे अधिक महंगाई राजस्थान में है

जोशी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में आज राजस्थान महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध की आग में जल रहा है। महिला दुष्कर्म की घटनाओं से प्रतिदिन प्रदेश को कलंकित होना पड़ रहा है। यह सरकार अपराधियों से सांठ-गांठ रखती है। इसलिए अपराध समाप्त करने की हिम्मत नहीं कर पाती। आज देश की सबसे अधिक महंगाई राजस्थान में है और इनके नेता इस पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन यहां आकर अपने मुख्यमंत्री को महंगाई कम करने की सलाह नहीं देते। आज राजस्थान में महंगा पेट्रोल डीजल मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि भाजपा सरकार आते ही पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमत पर समीक्षा कर सस्ता करेंगे और परदेश महंगाई से मुक्ति दिलाएंगे। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जाएगा। पेपर लीक के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मोदी ने जो कहा है वो राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार करेगी। हम सब मिलकर एक ऐसा विकसित राजस्थान बनाऐंगे। जहां नारी की सुरक्षा, किसान के चेहरे पर खुशहाली, युवाओं में सपनों की उडान और किसी आंख में आंसू ना हो।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *