India News24

indianews24

Follow Us:

जारी हुआ कांग्रेस का घोषणा पत्र, 50 लाख के बीमा सुविधा की जाएगी प्रदान, सृजित होंगे दस लाख नए रोजगार, जानें ये बड़ी घोषणाएं

जयपुर. Rajasthan Congress menifesto: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसको जन घोषणा पत्र-2 नाम दिया है। कांग्रेस ने जनता से जुड़ी दर्जनों घोषणाओं को इसमें शामिल किया है। सबसे बड़ी घोषणा प्रदेश की जनता से स्वास्थ्य से जुड़ी है। पार्टी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने की घोषणा की है। कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम अशोक गहलोत ने यह घोषणा पत्र जारी किया।
घोषणा पत्र में युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजन के साथ ही चार लाख नई सरकारी नौकरियां का तोहफा भी दिया है। महिला सुरक्षा को लेकर पांच साल में गहलोत सरकार सवालों के घेरे में रही है। ऐसे में पार्टी ने घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा को भी शामिल किया है। परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन भी जारी होंगे। महिला सुरक्षा के लिए प्रहरियों की नियुक्ति के साथ ही किसानों के लिए एमएसपी कानून और दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज भी पार्टी सरकार बनने के बाद देगी।
मनरेगा में 150 दिन का रोजगार
श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर को 100 से बढ़ाकर 150 दिन करने क फैसला भी किया है। इसी तरह इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 किया जाएगा। ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा। वहीं निसंतान दंपति के लिए आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल किया जाएगा।
घोषणा पत्र में यह घोषणाएं भी शामिल
  • गांवों में शतप्रतिशत इंटरनेट संचार का लक्ष्य
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू ग्रामीण विकास अनुसंधान संस्थान की स्थापना
  • किफायती व सभी के लिए आवास की सुनिश्चितता
  • नई राज्य शिक्षा नीति लाई जाएगी
  • राज्य विश्वविद्यालयों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम संचालित किए जाएंगे
  • राजीव गांधी छात्रवृत्ति का विस्तार किया जाएगा
  • आरटीई (शिक्षा का अधिकार) का दायरा बढ़ाकर कक्षा 12 तक किया जाएगा
  • राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक की भांति आयोजन किए जाएंगे
  • खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन हेतु संभाग स्तर पर उत्कृष्ट केंद्रों की स्थापना
  • राज्य स्तरीय खेल मित्र कैडर का होगा गठन
  • दोगुने नए मॉडल स्कूल खोले जाएंगे
  • गांवों में मैदान, पुस्तकालय, जिम इत्यादि निर्माण
  • जिला इनोवेशन फंड 10 करोड़ रुपए व ब्लॉक इनोवेशन फंड 1 करोड़ रुपए होगा
  • पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को मासिक मानदेय दिया जाएगा
  • घुमंतू समुदाय की बेहतरी हेतु चरवाहा कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *