जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं का राजस्थान में जमावड़ा लगा हुआ है। बतौर स्टार प्रचारक अपनी-अपनी पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को शहीद तक बता दिया। इसको लेकर भाजपा इसके चटखारे ले रही है। जानकारी के अनुसार मल्लिकार्जुन खडग़े की भाषण के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने भाषण में कहा दिया कि देश की एकता के लिए राहुल गांधी जी जैसे नेताओं ने अपनी जान दे दी। इसके बाद मल्लिकार्जुन खडग़े को अपनी गलती का एहसास हुआ तो, उन्होंने तत्काल अपनी गलती सुधार ली। लेकिन भाजपा इस वीडियो को लेकर खडग़े का मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रही है।
राहुल गांधी जैसे नेताओं ने देश के लिए जान दी
दरअसल सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभाओं को संबोधित किया। खडग़े अपने भाषण की शुरुआत में कहने लगे कि, इस देश की एकता के लिए राहुल गांधी जैसे नेताओं ने अपनी जान दे दी है। यह सुनते ही मंच पर मौजूद कांग्रेस के नेताओं में खुसर-फुसर होने लगी। इस पर खडग़े को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने तत्काल अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि मैं माफी मांगता हूं। मैंने गलती से राजीव की जगह राहुल गांधी का नाम ले लिया।
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया
मल्लिकार्जुन खडग़े की जुबान फिसलने के वीडियो को लेकर बीजेपी जमकर मजे ले रही है। इस वीडियो को भाजपा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। जिसमें कैप्शन में लिखा है यह कब हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी बड़े चटकारे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि कांग्रेसी नेताओं की ओर से जबान फिसलने के कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कांग्रेसी प्रत्याशी बाबूलाल नागर की सभा में भी उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने शोर मचा रहे लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई नारा नहीं लगेगा। बस अशोक गहलोत जिंदाबाद और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगेंगे। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई।

Author: indianews24



