कोलकाता. पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले (teacher recruitment scam) में जांच का सामना कर रहीं पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) की तबियत बिगडऩे की जानकारी मिल रही है। जब उन्हें चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था तो वह फूट-फूट कर रो रही थीं। जैसे ही उनकी गाड़ी अस्पाल में दाखिल हुई वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद उनका चेकअप किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इडी की छापेमारी में अब तक 49 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके है। अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद उसके डायमंड सिटी आवास से चार लग्जरी कारें गायब हो गई हैं। चोरी हुई कारों में ऑडी 4, होंडा सिटी, होंडा सीआरवी और मर्सिडीज बेंज के नाम शामिल हैं। अर्पिता की चोरी हुई गाडिय़ों को तलाशने में प्रवर्तन निदेशालय (ED)के अधिकारी जुटे गए हैं। इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
आमने-सामने बैठाकर की जा सकती पूछताछ
अर्पिता के घर से बरामद किए गए दस्तावेज़ों के आधार पर इडी दोनों के अलग-अलग बयान दर्ज कर रही है। इन सभी दस्तावेज़ों के आधार पर इडी अब पार्थ का स्पष्टीकरण मांग रही है। पैसों के अलावा अन्य सबूतों को दिखा कर पार्था से पूछताछ जारी है। पार्थ और अर्पिता के बयान को अलग-अलग दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद दोनों के बयान को मिलाकर देखा जाएगा। अगर दोनों के बयान अलग-अलग हुए तो दोनों को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल इडी पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है।