जयपुर. राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामले एक फिर डराने लगे हैं। प्रदेश के १३ जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। बीते सात दिन की बात करें तो यहां औसत पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से ऊपर है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 252 मामले सामने आए हैं। एक मरीज की मौत हो गई। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 6195 लोगों के सैंपल की जांच की गई। इसमें से 252 पॉजिटिव निकले यानी हर 25वां सैंपल पॉजिटिव निकला है। गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा 80 केस जयपुर जिले में मिले। इसके अलावा चूरू, दौसा में 12-12, अलवर में 15-15, उदयपुर 14, डूंगरपुर, राजसमंद में 8-8, जोधपुर में 28, भीलवाड़ा, सीकर, जैसलमेर में 7-7, अजमेर, हनुमानगढ़, गंगानगर में 2-2, जालोर में 6-6, सिरोही, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा में 5-5, झालावाड़, कोटा, टोंक में 4-4 और धौलपुर, नागौर, प्रतापगढ़ में एक-एक सामने आए हैं।
झालावाड़ के झालरापाटन निवासी एक 70 वर्षीय महिला को 26 जुलाई को एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई थी। बुजुर्ग महिला पहले से किसी दूसरी गंभीर बीमारी से पीडि़त थी और उस कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया था।
एक्टिव केस बढ़कर 1884
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर अब 1884 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 180 मरीज रिकवर हुए। जिलेवार स्थिति देखें तो पाली, झुंझुनूं और बूंदी ही अब ऐसे जिले हैं, जहां कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 499 जयपुर में हैं।
एक सप्ताह में 1600 से ज्यादा संक्रमित मिले
राजस्थान में एक हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे राज्य में 1668 मरीज मिले, जबकि एक मरीज की डेथ हुई है। राज्य की पिछले सप्ताह तक औसत पॉजिटिविटी रेट 4.35 रही। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले सप्ताह में सबसे ज्यादा केस 397 जयपुर में मिले। राजसमंद जिले की औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट करीब 16 प्रतिशत तक पहुंच गई। राज्य में रोज औसतन 5484 टेस्ट हो रहे हैं। ये राज्य की कुल टेस्ट क्षमता का महज 6 प्रतिशत ही है।