India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

CM Arvind Kejriwal arrested: सीएम केजरीवाल बोले, जेल से ही चलाऊंगा सरकार 

CM Arvind Kejriwal arrested

नई दिल्ली. CM Arvind Kejriwal arrested:  आबकारी नीति घोटाला के मामले में दिल्ली की अदालत ने CM अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अदालत की ओर से 6 दिन की ED रिमांड मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और जेल से ही सरकार चलाऊंगा।

कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार शाम मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। कल शाम ईडी के अफसर केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थे। अफसरों ने केजरीवाल से करीब दो घंटे की पूछताछ की और उनके आवास तलाशी ली। इसके बाद ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने केजरीवाल से पूछताछ के लिए अदालत में सबूतों का पुलिंदा पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी थी।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि PM नरेंद्र मोदी को उनसे डर लगता है। मार्लेना ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी BJP की तानाशही के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, “पूरे देश में लोग इस गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं। कल हमारे मंत्री, पार्षद, पदाधिकारी, INDIA गठबंधन के नेता सभी लोग कल 10 बजे शहीदी पार्क पहुंचकर इस तानाशाही के खिलाफ देश को बचाने का संकल्प लेंगे। 25 मार्च को इस गिरफ्तारी के विरोध में हम होली कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं। 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे।”

पत्नी सुनीता का पहला रिएक्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता ने कहा, ‘आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया। सबको खत्म करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है। जय हिन्द’

सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “यह उत्पीड़न और प्रतिशोध की राजनीति है। इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि विपक्षी एकता, INDIA गठबंधन से भाजपा घबराई, बौखलाई है। पहले झारखंड के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया  और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है। यह सब 2024 के चुनाव के मद्देनजर किया है। प्रधानमंत्री के मन में एक ही विचार है- ‘वन नेशन, नो इलेक्शन।”

इधर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “जो हुआ वह गलत है। इस प्रकार से चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डालना उस पद की गरिमा का भी अपमान है। यह एक राजनीतिक प्रतिशोध हो सकता है।”

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “किसी भी निर्वाचित मुख्यमंत्री पर इस तरह की कार्रवाई मैंने देखी नहीं है। चुनाव से ठीक पहले आचार संहिता के दौरान किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना गलत है और एक गलत परंपरा हम देश के लोकतंत्र में स्थापित कर रहे हैं।”

CM Arvind Kejriwal: ED ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी

आबकारी नीति घोटाला केस में 16वीं गिरफ्तारी

आबकारी नीति घोटाला केस में ईडी द्वारा यह 16 वीं गिरफ्तारी है। पद पर रहते हुए किसी CM की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है। अब तक इस मामले में ईडी 6 आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है और 128 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क कर चुकी है। गिरफ्तार होने के पहले केजरीवाल ईडी द्वारा जारी किए नौ समन को टाल चुके थे। अंतिम समन गुरुवार 21 मार्च को जारी किया था, जिसे उन्होंने अवैध बताया था।

इससे पहले ईडी की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए 15 मार्च को आबकारी नीति घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को भी गिरफ्तार किया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *