India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

राजस्थान के CM भजनलाल दिल्ली दरबार पहुंचे, अब मंत्रिमंडल को लेकर सुगबुगाहट तेज, नड्डा-राजनाथ के साथ हुई बैठक, लगाए जा रहे कयास

नई दिल्ली. राजस्थान में भाजपा ने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल रविवार को दिल्ली के दरबार में पहुंचे। डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी उनके साथ हैं। ऐसे में सियासी गर्माहट तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को नए मंत्रिमंडल के गठन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर उनसे मिले। यह भी बताया जा रहा है कि सीएम ने अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात की है। इस बैठक के बाद ये माना जा रहा है कि राजस्थान के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो जाएगी। जानकारी के अनुसार अगले दो तीन दिनों में नई कैबिनेट का गठन की सम्भावना है। इधऱ , जानकारी यह भी मिली है कि दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात के बाद सोमवार को सीएम भजनलाल ब्यूरोक्रेसी की पहली मीटिंग लेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रदेश सरकार के नए फैसले सामने आ सकते हैं।

जेपी नड्डा के आवास पर बैठक में निकलेगा कुछ निष्कर्ष

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी थे। शिष्टाचार भेंट के बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच थे, जहां बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इसको लेकर सियासी कयास है कि अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को जगह दी जाएगी, इसको लेकर चर्चा हो चुकी है। इस मुलाकात में मंत्रिमंडल के चेहरों के नाम फाइनल होने की संभावनाएं बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: नए CM भजनलाल शर्मा ने पद संभालने के बाद किया ये काम, अशोक गहलोत की राजनीतिक नियुक्तियां कर दी रद्द
मंत्रिमंडल का निर्णय कब होगा फाइनल? इस पर संशय बरकरार

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल दिल्ली नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर शीर्ष नेतृत्व के पास चर्चा के लिए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल को लेकर कोई तस्वीर सामने आ सकती है। वही मंत्रिमंडल का गठन कब तक होगा? इसको लेकर संशय है।

वहीं कुछ जानकार विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है बीजेपी अभी मंत्रिमंडल के नाम को लेकर एक खाका तैयार कर ले और मलमास उतारने के बाद अपने मंत्रिमंडल की घोषणा कर सकती है। हालांकि यह सब अटकलें हैं। अब यह तो आने वाले एक-दो दिनों में ही साफ हो पाएगा कि आखिर बीजेपी कब तक अपना मंत्रिमंडल गठन करती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *