India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Video: Up CM in Rajasthan: जोधपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- धर्म सिर्फ सनातन है, बाकी पंत और संप्रदाय हो सकते हैं

जोधपुर. Up CM Yogi aditysnath:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ बुधवार को विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे। उन्होंने पालासनी गांव स्थित मारवाड़ राजगुरु मठ सिद्ध श्री चिड़ियानाथ आसन में ब्रह्मलीन योगी कैलाशनाथ महाराज का संख्या ढाल और दो दिवसीय भंडारा महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा- विपरीत हालातों में अपनी परंपरा को कैसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए, ये देखने के लिए दुनिया से लोग राजस्थान आते हैं।

योगी ने कहा कि रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हर राह मंजिल तक पहुंचती है। बस हमें सही राह चुनने की जरूरत है, यह राह वही है जो हमारे संतों और योगियों ने हमें दिखाई है। सनातन धर्म का एक विराट रूप है, वो सबको अपने अंदर समाहित करता है। सनातन धर्म के मूल्यों के प्रति हम सबका आग्रह होना चाहिए। धर्म एक ही है और वो सनातन धर्म है। बाकी, पंत और संप्रदाय हो सकते हैं। हर देश, हर काल और हर परिस्थित में बिना डिटे, बिना हटे और बिना झुके अपनी जीवंतता को बनाए रखा है, वह बना रहा है। इसलिए दुनिया के अंदर बहुत सारे लोग आए और चले गए। लेकिन, सनानत धर्म सम और विषम हालातों का सामना करते हुए लगातार आगे बढ़ा है।

सीएम योगी ने कहा कि उस काल खंड में कुछ बाधाएं और कुछ चुनौतियां आईं होंगी। अगर, हमनें इन बाधाओं का सामना नहीं किया होगा तो उन्होंने हमें कुछ चुनौतियां दी होंगी। लेकिन, जब हम एकजुट होकर निकल पड़े तो जीत होने में बहुत देर नहीं लगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 22 जनवरी को 500 साल के इंतजार के बाद प्रभुराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इससे हर भारतवासी प्रसन्न हैं।

विभाजनकारी शक्तियों से बनाएं दूरी

योगी ने अपने संबोधन में कहा हमें विभाजनकारी शक्तियों से दूरी बनानी पड़ेगी। एकजुट होकर हमें कार्य करना होगा। अंततः शाश्वत सत्य और शाश्वत कल्याण का मार्ग सनातन ही दे पाएगा। आज सनातन धर्म के उन मूल्यों पर चलकर ही भारत समृद्धि के नित्य नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। कोई जाति में बांटने की कोशिश करे, एकता रखनी होगी क्योंकि हमारा धर्म सनातन है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *