Skip to content

India News24

indianews24
  • टीवी
  • वीडियो
Facebook Twitter Youtube
Search
Close this search box.
indianews24

Follow Us:

Facebook Twitter Youtube
  • होम
  • ब्रेकिंग न्यूज़
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • एजुकेशन
  • धर्म
  • अपराध
  • बिज़नेस
  • मनोरंजन
  • स्पोर्ट्स
  • स्वास्थ्य
  • ई-पेपर
  • होम
  • ब्रेकिंग न्यूज़
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • एजुकेशन
  • धर्म
  • अपराध
  • बिज़नेस
  • मनोरंजन
  • स्पोर्ट्स
  • स्वास्थ्य
  • ई-पेपर

Video

YouTube Video VVVIRm80dDVfaUtJajFXWWV1ZVB4SGtBLjk2V3ZJTjFja1ZF
फतेहसागर झील का दृश्य देख आप भी रह जायेंगे दंग
रतनगढ़. महंगाई राहत शिविर के प्रभारी रमेशचन्द्र इंदौरिया ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई के इस दौर में राहत कैंप शुरू कर आमजन को राहत देने का काम किया है। इंदौरिया दाउदसर गांव में आयोजित शिविर में बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के मुखिया ने गांव गांव ढाणी ढाणी में बैठे राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई से निजात दिलाने के उद्देश्य से 10 महत्वकांक्षी योजनाओं का इस शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अपनी दूरगामी सोच के माध्यम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कल्पना की। जिसे चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में इसका बीजारोपण किया है। ये योजना आमजन के लिए वरदान से कम नहीं है। इसके अलावा किसानों को 2000 यूनिट प्रति माह एवं घरेलू उपभोक्ता को सौ यूनिट प्रति माह बिजली में छूट दी है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं पशुपालकों के लिए कामधेनु योजना, इंदिरा गांधी शहरी नरेगा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाएं आम जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई है। इन योजनाओं का सुदूर ढाणी में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले। इसी भावना के साथ काम करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन को राहत दिलाने में कमी नहीं रखें। इन योजनाओं का पात्र व्यक्ति को लाभ मिले। इसके लिए सद्भाव के साथ काम करें। इन योजनाओं के लिए इंदौरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। निवर्तमान जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कहा कि सरकार की 10 जनहितकारी योजनाएं आमजन को न केवल महंगाई से मुक्ति दिलाएगी बल्कि उनके जीवन स्तर को और ऊंचा उठाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा,फकीरचंद दानोदिया, हनुमान राम मेघवाल, पूर्व सरपंच धन्ना राम मेघवाल, भंवरलाल जशेल, जेठाराम मेघवाल, उपखंड अधिकारी अभिलाषा चौधरी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
बीदासर. महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय, अम्बेडकर भवन व राजकीय सीएचसी में शिविर आयोजित किए गए। महंगाई राहत कैम्प के लाभार्थियों को अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार रंगा ने गारंटी कार्ड व 69 क के तीन, कृषि भूमि के एक पट्टे तथा 18 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। महंगाई राहत कैम्प में अब तक 7428 परिवारों ने पंजीयन करवाया। शिविर में पालिका अध्यक्ष सीताराम भौभरिया, उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छीपा, पूर्व पालिका अध्यक्ष खालिद बल्खी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
#राजस्थान महंगाई के दौर में राहत दे रहे सरकार के कैंप
चूरू

सरदारशहर।
तहसील के गांव नैणासर के पास भीषण सड़क हादसा,

ट्रक ने बोलेरो गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर

हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार 2 लोगों की हुई मौत,

बोलेरो के अंदर हो सकते हैं एक या दो अन्य लोग भी फंसे हुए



ढाई घंटे बाद भी बोलेरो के अंदर फंसे है बोलेरो सवार

सरदारशहर व भानीपुरा पुलिस पहुंची मौके पर,

बोलेरो में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन का हो रहा है इंतजार

हादसे के बाद आसपास लगी लोगों की भारी भीड़
#rajasthan#bigaccident हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार 2 लोगों की हुई मौत,
कोंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से कहा की इस बार राजेंद्र राठौड़ का कटका निकाल दो। डोटासरा ने ये बात तारानगर के बनियाला गांव ने महंगाई राहत कैंप में कही।
डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ के लिए कही ये बड़ी बात, देखें पूरा वीडियो
चूरू(राजस्थान). कहते हैं ना कि प्यार सरहदों का मोहताज नहीं होता, प्यार पाने के लिए लोग सात समंदर पार भी आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चूरू जिले का भी सामने आया है। जहां रूस की एक महिला ने गांव के युवक से शादी की। इस विदेशी मेम की गांव के युवक से बातचीत बढ़ी, दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार परवान चढऩे लगा। ये प्यार अब रिश्ते में बदल गया है। शादी के लिए सारे बंधन तोड़कर गांव में आकर विदेशी मेम ने गांव के युवक से शादी कर ली।  इतना ही नहीं, दोनों ने बड़े धूमधाम से भारतीय परंपरा के अनुसार शादी रचाई। जिसकी अब क्षेत्र में खूब चर्चा  है। सात समंदर पार रूस से पहुंची  प्रेमिका ने अपने प्रेमी से भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी रचाई।  इस अनोखी शादी देखने के लिए आसपास के लोग भी काफी संख्या में पहुंचे। अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय है।
हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह
दरअसल, पूरा मामला राजस्थान के चूरू जिले की तहसील सादुलपुर के भगेला  गांव का है। अध्यापिका कमलेश ने बताया कि गांव भगेला निवासी विकास वर्मा रूस में रूसी भाषा अनुवादक की नौकरी करता है तथा रूस में रहने के दौरान उसकी मुलाकात दो वर्ष पहले अलेक्सा से हुई। जो रूस देश के सेंट पिट््सबर्ग नगर की निवासी है। वह सरकारी विभाग में परीक्षक के तौर पर कार्यरत है। रूसी महिला अलेक्सा ने लाल रंग की दुल्हन की पोशाक पहनी थी, जबकि विकास ने सूट पहना। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और शादी की रस्म पूरी की।  दूल्हे का पिता मोहनलाल वर्मा तथा माता विजय वर्मा ने कहा कि विदेशी महिला से शादी करने के अपने बेटे के फैसले से पूरी तरह से सहमत हैं। इस शादी से दो देशों की संस्कृति का मिलन हुआ है।  
परिवार वालों को कोई आपत्ति नही: पवन
फिलहाल विकास का कहना है कि उनके परिवार वालों को कोई आपत्ति नहीं थी। शादी के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही पवन के घर में खुशियां छाई रही। हल्दी और मंडप का कार्यक्रम होने के बाद हिंदू रीति रिवाज से दोनों की बड़े ही धूम धाम से शादी संपन्न हुई।
#rajasthanविदेशी महिला ने राजस्थानी युवक को बनाया जीवन साथी
चूरू.सरदारशहर के लोकप्रिय विधायक भंवरलाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए विधायकों, नेताओं मंत्रियों का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में विधायक शर्मा को श्रद्धांजलि देने बुधवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सरदारशहर आए और विधायक निवास जाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सचिन पायलट करीब 20 मिनट तक रुके और विधायक पुत्र राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने उनके संस्मरणों को साझा किया। सचिन पायलट ने कहा कि विधायक शर्मा को खरी बात कहना आता था। शर्मा ने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन उनके काम करने का जो तरीका था उसके सब कायल थे, चाहे कोई भी परिस्थिति हो। पायलट ने आगे कहा विधानसभा में और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में काफी समय तक उनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला और मैं समझता हूं की राजनीति को बहुत अच्छी तरह से वो समझते थे। शर्मा को कार्यक्रम आयोजन करने में जनसभा करने में महारत हासिल थी।
गौरतलब है कि सचिन पायलट और भंवरलाल शर्मा  के रिश्ते खट्टे मीठे रहे। पहली बार सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष उस समय बने थे तब देश और प्रदेश में मोदी लहर के चलते कांग्रेस हाशिये पर थी। उस समय में राजस्थान की विधानसभा में कांग्रेस के महज 21 विधायक थे, जिनमें एक सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा भी सामिल थे। इस दौरान 2017 में सचिन पायलट ने विधायक शर्मा को सरदारशहर में बड़ी रैली कर कांग्रेस के विधानसभा चुनावी अभियान शुरू करने को कहा, जिस पर दिवंग्त विधायक शर्मा ने सरदारशहर के राजीव गांधी खेल मैदान में पर्दाफाश रैली की और इस पर्दाफाश रैली से ही 2018 के विधानसभा चुनावों की कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत हुई। इस पर्दाफाश रैली की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी तारीफ की थी।
आपको बता दे की रविवार को लोकप्रिय विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का निधन हो गया था।
#rajasthan#sachinpilot सचिन पायलट पहुंचे सरदारशहर, दिवंगत विधायक शर्मा को दी श्रद्धांजलि
चूरु तहसील के खंडवा गांव में हाईटेंशन लाइन में करंट आ जाने से 27 गायों की मौत हो गई ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह गायों को छोड़ रखा था उसके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी लाइनों में टकराव होने के बाद तार टूट कर नीचे गौशाला की बाढ़ पर लटक गया किससे बाढ़ में कीवी तारबंदी में करंट आ गया जैसे ही गाय उस करंट के संपर्क में आई तो एक के बाद एक करके 27 गायों की मौत हो गई घटना की जानकारी लगने के बाद विद्युत निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत बिजली लाइन सप्लाई बंद करवाई
#rajasthan करंट से 27 गायों की मौत
भरतपुर . शहर में किला स्थित विदेह कौर कॉलोनी के एक मकान से चोर सरपंच के मकान का ताला तोडक़र उसमें रखे जेवरात चोरी कर ले गए। सरपंच फसल खराबे की मुआवजा राशि को लेकर अपने पति के साथ २५ सितम्बर को गांव गई थीं। पीछे से चोर सूने मकान से चोरी कर ले गए। चोर घर से लाखों रुपए के जेवरात और सामान ले गए। गुरुवार सुबह मकान मालिक के भाई ने अपने बड़े भाई के घर का ताला टूटा देखा तो चोरी का पता लगा।
गृह स्वामी सुनील कटारा की पत्नी मधु कटारा बयाना की गुर्दा नदी ग्राम पंचायत से सरपंच हैं। बारिश से किसानों के फसल खराबे के मुआवजे को लेकर सरपंच मधु कटारा अपने पति सुनील के साथ गांव गई हुई थी। सुनील के घर के बगल में ही उनके छोटे भाई राजू कटारा रहते हैं। गुरुवार सुबह राजू को बड़े भाई सुनील के घर का ताला खुला हुआ दिखा। इसकी सूचना राजू ने अपने भाई सुनील को दी। सुनील ने घर आकर देखा तो आलमारी के ताले टूटे हुए तथा कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सुनील ने मथुरा गेट पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। सुनील ने बताया कि उसके घर से 1 किलो 250 ग्राम चांदी, दो सोने की टॉप्स, म्यूजिक सिस्टम, दो हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान चोरी गया। सुनील ने बताया कि घर में अन्य चीजों को तलाश रहे है। इसके बाद अन्य सामान चोरी होने का पता चल सकेगा। सुनील मुख्य गेट को बंद कर अपने भाई की ओर से मकान का ताला लगाकर गया था। चोर यहां से सेंध मारकर सामान चोरी कर ले गए।
#rajasthan#theftvideo मुआवजा दिलाने सरपंच गई थीं गांव, पीछे घर को साफ कर गए चोर
परिजनों ने लगाया तीन लाख रुपये मांगने का आरोप
चूरू  जिले के  पुलिस थाना सांडवा क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने अपने लिव इन  रिलेशनशिप में रह रही युवती को कांच की बोतल से चोट मारकर और फिर रस्सी से गला घोंटकर बेहरमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कि।
थानाधिकारी हँसराज लुणा ने बताया कि सांडवा निवासी राजेश स्वामी निवासी  सांडवा जो वार्ड नम्बर 35 सुजानगढ़  निवासी नन्दिनी के साथ 6-7 माह से लिव इन रिलेशनशिप में   अपने गांव सांडवा के वार्ड नम्बर 8 में  रिहायसी मकान मे अलग रहते थे। 21 सितम्बर वह नंदिनी को  सुजानगढ़ से सांडवा लाया था. रात करीबन 11-12  बजे शराब पीकर नंदिनी को शराब की बोतल द्वारागले व पेट पर चोट मारी फिर तार नुमा रस्सी से गल्ला घोटकर हत्या कर दी पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

 एफआईआर:-

मृतका की मां देवी कंवर ने रिपोर्ट दी कि राजेश स्वामी पुत्र जेठादास स्वामी निवासी सांडवा आज से करीब छः माह पूर्व मेरी लडक़ी नन्दीनी को प्रेम जाल में फंसा कर लिव इन रिलेशनशिप में रखता था और आए दिन शराब पीकर मेरी लडक़ी नंदिनी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था । राजेश कल 21 तारिक को मेरे घर आया व मेरी लडक़ी को सांडवा ले आया फिर रात को मेरे पड़ोसी के पास फ़ोन आया की तीन लाख रुपये दो नही तो नंदिनी को मार दूँगा फिर सुबह सूचना मिली कि नंदिनी की हत्या कर दी है पुलिस ने  परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर किया

आग की तरफ फैली चर्चा:-

 बीती रात सांडवा में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही  एक  युवती की युवक द्वारा हत्या जानकारी  जैसे ही सुबह ग्रामीणों को मिली तो ये चर्चा आग की तरह क्षेत्र में फेल गई  कुछ समय बाद घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित शोषलमीडियो पर घटना की चर्चा चलती रही।

चिकित्सा बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
मृतका नंदिनी के शव का पोस्टमार्टम राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडवा के डॉक्टर मनीष कुमार सोनी व डॉक्टर धीरज शर्मा द्वारा किया गया।

आरोपी ने  पत्नी को दे रखी थी तलाक :-
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी राजेश स्वामी शादी सूदा था उसके एक बच्ची भी थी लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी पत्नी को तलाक दे थी थी।
#rajasthan#murdernews#rajasthanलिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती का लगा घोटकर हत्या
Load More... Subscribe
Live TV
video

Social Media :

Facebook Twitter Youtube

About us

feedback

advertise with us

sitemap

disclaimer

contact us

privacy policy

editors

© 2023 Reserved | Developed by News Portal Development Company – Traffic Tail

WhatsApp us