जयपुर. विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन सोमवार 06 नवंबर 2023 को अंतिम दिन है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि 30 अक्टूबर 2023 से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हुए थे। जिसके बाद विगत 6 दिनों में अब तक जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 127 प्रत्याशियों ने 172 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं।
उन्होंने बताया कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने 8 नामांकन पत्र, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों तो वहीं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशियों ने 3 नामांकन पत्र, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र, दूदू विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशियों ने 3 नामांकन पत्र, झोटवाड़ा से विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र दाखिल किये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आमेर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने 19 नामांकन पत्र, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने 9 नामांकन पत्र, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने 14 नामांकन पत्र, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों ने 14 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
वहीं, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने 13 नामांकन पत्र, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने 9 नामांकन पत्र, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र, चाकसू विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने 2 नामांकन पत्र जमा करवाए।

Author: indianews24



