उदयपुर. A shocking incident: जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। कूण निकटवर्ती ग्राम पंचायत ढिकीया में घर में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कूण थानाधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना कर जानकारी हासिल की। बताय जा रहा है कि बोडफला गांव के ओंकार मीणा के घर में गुरुवार रात को अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया।
हादसे में पिता व पुत्री की मौत, पत्नी गंभीर घायल
इससे घर में करंट फैल गया। इससे ओंकार के पिता गंगा मीणा करंट से झुलस गए। जिसको बचाने के लिए पत्नी, बेटा और बेटी दौड़े। लेकिन, चारों करंट चपेट में आ गए। हादसे में चारों की मौत पर हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने ढिकिया सरपंच पूनमचंद मीणा को दी।
इनकी हुई मौत
पुलिस को जानकारी मिली कि बोडफला गांव में शॉर्ट सर्किट से एक घर में करंट फैल गया। हादसे में ओंकार मीणा (68), पत्नी भमरी (65), पुत्र देवीलाल (25) और पुत्री मांगी (22) की मौके पर मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने पर आरआई गौतम लाल मीणा, विरमलाल मीणा, लक्ष्मण लाल मीणा, नाथुलाल मीणा, पटवारी जयदीप सिंह, लसाडिय़ा सरपंच रूप लाल मीणा, पुनम चंद मीणा मौजूद थे।

Author: indianews24



