नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने बताया कि कतर में आठ भारतीयों को दी मौत की सजा के खिलाफ भारत सरकार ने अपील दायर कर दी है। प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि सभी कानूनी विकल्पों पर गहन विचार करने के बाद इस मामले में अपील दायर की है। अपने स्तर पर कतरी अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। बता दें कि, उस वक्त पूरा देश स्तब्ध रह गया जब अक्टूबर में कतर की एक अदालत ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई। ये सभी पूर्व भारतीय नौसेना एक साल से अधिक समय से देश में हिरासत में थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पीडि़त परिवारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई। अब इस मामले पर नया अपडेट देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें 7 नवंबर को आठ भारतीयों के साथ कांसुलर एक्सेस का एक और दौर मिला। हम परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। हम सभी कानूनी और कांसुलर समर्थन देना जारी रखेंगे। हम सभी से मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए अटकलों में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हैं।
अरिंदम बागची बोले- किसी भी तरह की अटकलों का हिस्सा न बनें
कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एक अपील पहले ही दायर की जा चुकी है। हम इस मामले में कतर के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। 7 नवंबर को दोहा में हमारे दूतावास को हिरासत में लिए लोगों का एक और कांसुलर एक्सेस प्राप्त हुआ। हम उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क में हैं। सभी कानूनी सहायता और कांसुलर समर्थन देना जारी रखेंगे। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए किसी भी तरह की अटकलों का हिस्सा न बनें।

Author: indianews24



