India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राजस्थान में नहीं रुक रहा ‘धमकियों’ का सिलसिला, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को मिला धमकी

बाड़मेर/जयपुर. राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का मामला शांत नहीं हुआ की इस बीच बाड़मेर जिले के बायतु विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी वाला एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक ने इस मामले में जानकारी के बाद बालोतरा के एसपी को फोन कर शिकायत की है। उधर, विधायक की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने ऑडियो को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह ऑडियो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति पिस्टल मिल जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। हालांकि indianews24.online इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हरीश को पिस्टल गोली से मारने की दे रहा धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल यह ऑडियो 22 सेकंड का है। इसमें एक व्यक्ति हरीश नाम के व्यक्ति को पिस्टल से गोली मारने की बात कर रहा है। यह ऑडियो व्हाट्सएप के सभी ग्रुपों में तेजी से वायरल हुआ। इस दौरान ये ऑडियो बायतु विधायक हरीश चौधरी के पास पहुंचा। जिसे उन्होंने सुना। इसके बाद उन्होंने बायतु एसपी हरिशंकर को शिकायत की। इस पर पुलिस प्रशासन ने ऑडियो को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, एसपी ने आश्वासन दिया है कि धमकी देने वाले आरोपी युवक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

ऑडियो में विधायक हरीश को लेकर क्या दी धमकी

विधायक हरीश चौधरी को लेकर धमकाने वाला ये ऑडियो 22 सेकंड का है। इस ऑडियो में एक युवक कह रहा है कि उम्मीद जी जैसा नेता बाड़मेर जिले में ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलेगा। मेरे पास पुदीना नहीं है, नहीं तो हरीश जी को वहां पर आकर मार दो…गोली मार दूं। लेकिन मुझे जेल में डाल देंगे। मुझे पिस्टल लाकर दे दो, मैं अगर गोली नहीं मारू तो, तेरे टांग के नीचे निकल जाऊंगा। विधायक को लेकर यह ऑडियो सामने आया है। बता दें कि बायतु विधानसभा में कांग्रेस के हरीश चौधरी के खिलाफ आरएलपी के उम्मेद सिंह बेनीवाल के बीच चुनाव में कड़ी टक्कर हुई। इसमें हरीश चौधरी जीत गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *