India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan resort Politics : मेरे और दुष्यंत सिंह पर आरोप एक साजिश है, अंता विधायक ने बाड़ाबंदी पर जानें क्या कहा

जयपुर. राजस्थान में राजस्थान में इन दिनों रिसोर्ट पॉलिटिक्स का बोलबाला है।एक तरफ जहां नेता इस बात को नकार रहे है या सच सामने नहीं आ रहा है। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर जो बहस छिड़ी हुई है फिलहाल उस पर विराम नहीं लग पाया है। राजस्थान में भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर सियासत का बाजार गर्म है। विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह और अंता के विधायक कंवर लाल मीणा पर बड़े आरोप लगाए हैं। उधर, अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने प्रेस नोट जारी कर बाड़ाबंदी के आरोपी को खारिज कर कहा है कि उन पर और दुष्यंत सिंह पर लगाए आरोप गलत है और उनके खिलाफ एक साजिश है।

विधायक ने आरोपों को बताया साजिश

किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने गुरुवार को मीडिया में बयान देते हुए विधायक कंवरलाल और सांसद दुष्यंत सिंह पर बाड़ाबंदी करने का आरोप लगाया। इस पर कंवर लाल मीणा ने प्रेस नोट जारी कर इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि विधायक ललित मीणा के पिता ने जो आरोप लगा रहे हैं, पूरी तरह से गलत है। उन्होंने पूछा कि क्या किसी विधायक को उसकी मर्जी के बिना जबरन ले जाए जा सकता है। यह संभव नही। उन्होंने कहा कि झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह खुद इस निर्वाचन क्षेत्र के सांसद है। ऐसे में विधायकों की ‘गोलबंदी’ कौन करेगा? कंवर लाल मीणा ने कहा कि दुष्यंत सिंह उस दिन लोकसभा में थे और उनकी उपस्थिति लोकसभा में देखी जा सकती है। तब से वह दिल्ली में है। मोबाइल पर उनकी लोकेशन देखी जा सकती है। इस अवधि में मेरी सांसद से कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विधायक को रात 2:30 बजे जाकर ले जाना और दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाना एक साजिश है।

पूर्व विधायक हेमराज ने ये लगाए थे आरोप

हेमराज ने मीडिया से गुरुवार को बातचीत में कहा कि जब मेरे विधायक बेटे ने फोन पर मुझसे बात की तो उससे मिली जानकारी से पार्टी नेताओं को अवगत कराया। हम रिसॉर्ट में गए। जहां कंवर लाल मीणा से विवाद हो गया, लेकिन हम ललित को पार्टी कार्यालय ले आए। जब उनसे पूछा कि विधायक किसके निर्देश पर वहां ठहरे हुए हैं तो उन्होंने कहा कि कंवर लाल मीणा ने दुष्यंत सिंह का निर्देश मिलने का हवाला देकर मेरे बेटे को वहां रहने के लिए कहा था। इस बारे में कंवरलाल मीणा ही बता सकते हैं कि विधायक किसके निर्देश पर वहां ठहरे।

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया बाड़ाबंदी से इनकार

विधायकों के बाड़ाबंदी के मामले को लेकर पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने दावा किया कि उन्होंने पार्टी के नेताओं, प्रदेश अध्यक्ष को मामले की पूरी जानकारी दे दी थी। उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधायकों के बाड़ाबंदी की अटकलें को लेकर इनकार कर दिया है। इस दौरान किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता ने दावा किया कि सीकर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में पांच विधायकों को रखा था। इनमें दो विधायक बारां जिले और तीन विधायक झालावाड़ जिले के थे। इनमें उनका बेटा किशनगंज विधायक ललित मीणा भी शामिल था। जिसे बाद में वह रिसोर्ट पर जाकर ले आए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *