India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Train cancelled News: राजस्थान से चलने वाली 6 ट्रेनें की रद्द, कई ट्रेनों के बदल दिए रूट, देखें पूरी लिस्ट

जोधपुर. डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य जारी है। इस कारण शुक्रवार से 28 दिसंबर तक जयपुर की ओर जाने और आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में जहां मरुधर एक्सप्रेस शुक्रवार तथा जोधपुर-जयपुर इंटर सिटी सुपरफास्ट 24 दिसंबर से आवागमन में कुछ ट्रिप रद्द रहेगी। जोधपुर से चलने वाली कुछ दैनिक और साप्ताहिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएंगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल खंड के मध्य गोविंदी मारवाड़ से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण तथा फुलेरा यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य करवाए जाने से इन यात्री ट्रेनों का आवागमन में संचालन प्रभावित रहेगा। इस रेल मार्ग के दोहरीकरण से ट्रेनें क्रॉसिंग में अटकेगी नहीं, जिससे यात्रियों की राह आसान होगी। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों को अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व 139 रेल सहायता अथवा इंडियन रेलवे की साइट से अपनी ट्रेन की स्थिति का पता करने की सलाह दी है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 12465/12466 भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंभोर एक्सप्रेस भगत की कोठी से 26 दिसंबर तथा इंदौर से 27 दिसंबर को एक ट्रिप।
  • 14801/14802 जोधपुर-अजमेर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 26 दिसंबर और इंदौर से 27 दिसंबर को एक ट्रिप।
  • 14854-64-66/14853/63/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 27 दिसंबर 6 ट्रिप तथा वाराणसी सिटी से 23 से 28 दिसंबर तक 6 ट्रिप।
  • 20489/20490 बाड़मेर-मथुरा जंक्शन-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 23,24 व 26 तथा मथुरा जंक्शन से 24,25 व 27 दिसंबर को तीन ट्रिप।
  • 22977/22978 जयपुर– जोधपुर-जयपुर  सुपरफास्ट आवगमन में 24 से 27 दिसंबर तक 4 ट्रिप।
  • 14813/14814 जोधपुर- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आवागमन में 28 दिसंबर तक पहले से रद्द है।

इन ट्रेनें के रूट में बदलाव

  • 14087/14088 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 24 से 27 दिसंबर तथा जैसलमेर से 24 से 26 दिसंबर तक आवागमन में रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते।
  • 14645/14646 जैसलमेर-जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस जैसलमेर से 23,25,27 व 28 दिसंबर तथा जम्मूतवी से 23,25 व 26 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते।
  • 14661/14662 बाड़मेर- जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 25 व 27 दिसंबर तथा जम्मूतवी से 24 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते।
  • 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर से 27 दिसंबर को जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़ -रेवाड़ी के रास्ते।
  • 15631,बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को बाड़मेर से डेगाना- रतनगढ़-चूरू-जयपुर के रास्ते।
  • 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 25 दिसंबर को तथा दिल्ली से 26 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी के रास्ते।
  • 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से 25 व 26 दिसंबर तथा भगत की कोठी से 23 दिसंबर को आवागमन में जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-डेगाना के रास्ते।
  • 22674 मनारगुड़ी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-डेगाना के रास्ते।

आंशिक रूप से ये ट्रेनें रद्द

इस दौरान ट्रेन 19719/19720 जयपुर- सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से 21 से 28 दिसंबर और सूरतगढ़ से 27 दिसंबर तक आवागमन में जयपुर से बीकानेर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *