India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

मां सीता की धरती को अयोध्या से जोड़ेगी ये खास ट्रेन, जल्द दिखायेंगे हरी झंडी, ये रहेगा इसका रूट ?

नई दिल्ली. Amrit Bharat Train: बहुत जल्द एक खास ट्रेन के माध्यम से भगवानराम की नगरी से मां सीता की जन्मभूमि का सीधा संपर्क होने वाला है। क्योंकि इस मार्ग पर पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस(Amrit Bharat Train), जिसे मुख्य रूप से प्रवासी श्रमिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया है। ये भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या और बिहार में सीतामढ़ी (मां सीता की जन्मस्थली) के रास्ते दरभंगा के बीच चलाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन अपनी पहली दौड़ लगाने के लिए तैयार है, जिसे 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।

दरअसल, पीएम मोदी 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आएंगे तो इसके उद्घाटन के साथ ही वह अयोध्या धाम को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं। प्रधाननमंत्री मोदी न केवल अयोध्या जंक्शन पर बनकर तैयार नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे, बल्कि वह अयोध्या से दिल्ली के लिए दो ट्रेनों की सौगात देंगे। वे यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली और दरभंगा के बीच चलेगी।

ये भी पढ़ें: 300 भारतीयों से भरी फ्लाइट को फ्रांस में क्यों रोका, यात्रियों से क्यों की गई पूछताछ?

मां सीता की धरती का अयोध्या से ऐसे होगा जुड़ाव

पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा दिल्ली और दरभंगा के बीच होगी। दरभंगा से दिल्ली के बीच यह विशेष परिचालन इस बात को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण है कि ट्रेन उन लोगों के लिए डिजाइन की है, जो काम की तलाश में लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। रेलवे ऐसी दूसरी ट्रेन के परिचालन के लिए जल्द ही रूट तय करने वाला है। ये अमृत भारत ट्रेन सीतामढ़ी (मां जानकी का जन्मस्थल)- रक्सौल के रास्ते से अयोध्या होते हुए दिल्ली आएगी।

इस ट्रेन में नहीं होंगे एसी कोच 

बताया जा रहा है कि अमृत भारत ट्रेन नॉन एसी ट्रेन होगी। यानी इसमें केववल स्लीपर और जनरल डिब्बे लगाए जाएंगे। इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे। भारतीय रेलवे ने इन्हें शहरों को जोड़ने वाली रात्रिकालीन ट्रेन सेवाओं के रूप में संचालित करने की योजना बनाई है। इस ट्रेन का निर्माण मुख्य रूप से प्रवासी बिहारियों को ध्यान में रखते हुए ही किया गया है, जो देश की राजधानी में आकर काम करते हैं।

इस मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन

दरअसल, अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से खुलेगी। दरभंगा से खुलने के बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, पनियहवा, वाल्मीकिनगर के रास्ते से अयोध्या जाएगी और फिर अयोध्या से दिल्ली पहुंचेगी। इस तरह से यह अमृत भारत ट्रेन मां जानकी की धरती से होते हुए भगवान राम की नगरी अयोध्या होते हुए दिल्ली तक जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *