India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : 22 जनवरी को होटलों-धर्मशालाओं में ‘नो रूम’, सीएम ने इनकी रद्द करवा दी प्री बुकिंग

अयोध्या. Ram Mandir in ayodhya: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इसकी युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। वहीं कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। वहीं श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक समीक्षा बैठक की। इसमें साफ निर्देश दिया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होटलों और धर्मशालाओं में पहले से की बुकिंग को रद्द कराया जाए। यानी अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन होटलों और धर्मशालाओं में जितनी भी प्री बुकिंग थी। उन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। उसे लेकर योगी सरकार के साथ–साथ सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मॉड पर है। इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच बीते गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें साफ निर्देश दिए कि विशेष अतिथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में सभी होटलों और धर्मशालाओं की प्री बुकिंग तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए। असल में सीएम को ये जानकारी मिली थी कि कई लोगों ने पहले ही से अयोध्या में 22 जनवरी को होटल और धर्मशाला बुक करा लिए थे। इसी पर सीएम ने जोर देकर कि 22 जनवरी को सिर्फ वहीं लोग अयोध्या आएंगे। जिन्हें मंदिर ट्रस्ट से न्योता मिलेगा।

ये भी पढ़ें: BJP Meeting: भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन, चुनाव की रणनीति तैयार

विभिन्न संप्रदाय के 4 हजार संत आएंगे अयोध्या, 150 डॉक्टर करेंगे सेवा

इस समय विभिन्न परंपराओं के श्रद्धेय संतों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रण दिया है। ट्रस्ट ने कहा है कि नए तीर्थक्षेत्र पुरम (बाग बिजैसी) में एक टेंट सिटी स्थापित की गई है। जिसमें 6 ट्यूबवेल, 6 रसोई घर और 10 बिस्तरों वाला एक अस्पताल बनाया है। देश से लगभग 150 चिकित्सक इस अस्पताल में बारी-बारी से सेवाएं प्रदान करने के लिए सहमत हुए हैं। ट्रस्ट ने कहा है कि समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *