India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

सभी चर्चाओं पर लग गया विराम, हेमन्त सोरेन ही रहेंगे झारखंड के मुख्य मंत्री, विधायक दल की बैठक में किया फैसला

नई दिल्ली. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही बने रहेंगे। सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर उस समय विराम लग गया जब विधायक दल की बैठक में इस पर फैसले किया गया। ये चर्चा थी कि हेमंत इस्तीफा देकर पत्नी को सीएम पद पर बिठाएंगे।

सभी कयासों पर विराम लगाते हुए झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में तय हुआ कि सीएम हेमंत सोरेन सीएम के पद पर बने रहेंगे। विधायकों ने उनके नेतृत्व के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। सभी ने एक स्वर में कहा कि ईडी जैसी एजेंसियों के जरिए सरकार को अस्थिर करने की साजिश का जमकर मुकाबला किया जाएगा।

विधायकों ने कहा कि वे सीएम हेमंत सोरेन के हर फैसले के साथ खड़े हैं। बैठक में हेमंत सोरेन ने गठबंधन के विधायकों से कहा कि वे इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं। सरकार का चेहरा बदलने की जो बातें मीडिया में चल रही है, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।


विपक्ष के लोग हवा में बातें उछाल रहे हैं। उनका मकसद ये है कि सरकार को कमजोर किया जाए, लेकिन हमलोग हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करेंगे। केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हम लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है। चुनावी वर्ष आया है तो इस तरह की गतिविधियां और बढ़ेंगी। हम कानूनी और राजनीतिक हर मोर्चे पर मुकाबला करेंगे। पांच साल का कार्यकाल पूरा कर फिर से सरकार बनाएंगे।

बैठक में 43 विधायक मौजूद

3 जनवरी बुधवार शाम सीएम आवास में आयोजित बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राजद के 43 विधायक उपस्थित रहे। बैठक समाप्त होने के बाद सीएम हाउस से बाहर निकले कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सरकार का नेता बदलने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हेमंत सोरेन सीएम हैं और वह सीएम रहेंगे, बैठक में 43 विधायक मौजूद रहे।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा हेमंत सोरेन हमारे सर्वमान्य नेता हैं। वही मौजूद रहेंगे। पत्रकारों ने जब पूछा कि फिर यह विधायक दल की बैठक क्यों ? इस पर उन्होंने कहा नये साल में हम सभी मिले हैं। गठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायकों से मिले और मिठाइयां खाई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि गांडेय के झामुमो विधायक सरफराज अहमद की ओर से 31 दिसंबर को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने और सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई की संभावना के बीच सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तीन दिनों से चल रही है। इस बात की भी चर्चा रही है कि सीएम हेमंत की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सत्तारूढ़ गठबंधन की नई नेता बनाई जाएंगी। लेकिन अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *