India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

लारेंस विश्नोई गैंग की चौधराहट को कर दिया चौपट, NIA ने तीन राज्यों में जब्त की चार संपत्तियां

नई दिल्ली. NIA Action in 3 State: भारत के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग की बोली एनआईए की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने बंद कर दी है। एनआईए की ओर से की गई कार्रवाई में तीन राज्यों में चार संपत्तियों को जब्त कर लिया हैं। ये चारों संपत्ति लारेंस विश्नोई के करीबियों की है। पंजाब के फाजिल्का के गांव बिशनपुरा में दो संपत्तियां अटैच की गईं हैं। यह संपत्ति आरोपी दलीप कुमार उर्फ भोला दलीप बिश्नोई की थीं। इसका आरोपी का नाम मोहाली में इंटेलिजेंस विभाग के दफ्तर पर हुए आरपीजी हमले में सामने आया था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विकास सिंह से संबंधित लखनऊ में स्थित फ्लैट -77/4, आश्रय-1, सुलभ आवास योजना, सेक्टर-1, गोमती नगर एक्सटेंशन को अटैच किया है। इसके साथ ही NIA ने जोगिंदर सिंह निवासी यमुनानगर, हरियाणा के नाम पर पंजीकृत एक फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की गई है।

विकास सिंह आतंकियों को दे रहा था पनाह

अयोध्या जिले का निवासी विकास सिंह लारेंस बिश्नोई का सहयोगी है। विकास ने पंजाब पुलिस मुख्यालय पर हुए हमलों में शामिल आरोपियों को शरण दी थी। वहीं जोगिंदर ने हथियारों और गोला-बारूद के परिवहन के उद्देश्य से अपनी फॉर्च्यूनर कार की सुविधा दी। आरोपी दलीप कुमार की संपत्ति का उपयोग हथियारों के भंडारण और छुपाने के लिए किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: PM Modi पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर मालदीव की सरकार ने निलंबित कर दिए तीन मंत्री, जाने क्या है पूरा मामला

यूएपीए के तहत मामला

NIA ने अगस्त 2022 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगियों के संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। गिरोह ने देश के कई राज्यों में अपने माफिया शैली के आपराधिक नेटवर्क फैलाए थे। गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित अनेक रंगदारी, टारगेट किलिंग और हथियारों की तस्करी में शामिल है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *