India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

AI कंपनी की CEO ने गोवा में कर दी  बेटे की हत्या, बैग में लाश भरकर ले जा रही थी कर्नाटक, और फिर…

नई दिल्ली. The mindful AI lab CEO suchana seth: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक सनसनीखेज हत्याकांड की घटना सामने आई है। जिसने भी इस घटना सुनने से हर कोई दंग रह गया। एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी की महिला सीईओ ने गोवा में अपने चार साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद वह बेटे की लाश को ठिकाने लगाने के लिए बैग में भरकर कर्नाटक ले जा रही थी। लेकिन गोवा पुलिस ने AI CEO को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने वारदात को गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में अंजाम दिया है। डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया है कि बेटे की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि AI कंपनी की CEO सूचना सेठ का अपने पति से संबंध विच्छेद हो गया था, लेकिन न्यायालय ने सेठ को बच्चे से उसके पिता को सप्ताह में रविवार को मिलाने का आदेश दिया था। यह बात सूचना सेठ को नागवार गुजरा। इसके बाद ही उसने अपने बेटे की हत्या की योजना बना डाली।

इसी योजना के तहत सेठ शनिवार के दिन बेटे को लेकर गोवा आ गई। यहां होटल में उसने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी। वह भी सिर्फ इसलिए कि बेटे से उसका पूर्व पति मिल नहीं पाए। सूचना सेठ ने 2010 में शादी की थी। 2019 में बेटा पैदा हुआ और 2020 में पति से इतना विवाद हुआ कि तलाक हो गया। बेटे की देखभाल का जिम्मा न्यायालय ने मां सूचना सेठ को दिया, लेकिन एक दिन रविवार को बेटे से मिलने का अधिकार पिता को दिया। यही आदेश मासूम के लिए जानलेवा बन गया। इसके बाद पति उसके बेटे से किसी भी तरह न मिलने पाए इसके लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को वारदात का कैसे पता चला?

गोवा के जिस होटल में सूचना सेठ रूकी थी वहां अपने बच्चे के साथ आई थी। वापसी में सेठ को अकेला देख जब स्टाफ ने बच्चे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे उसने पहले भेज दिया। सफाई के दौरान जब कमरा खोला तो खून के धब्बे मिले और फिर तत्काल पुलिस को सूचना दी और पुलिस सक्रिय हो गई।

टैक्सी चालक पहुंचा पुलिस स्टेशन

पुलिस ने तत्काल ही सेठ को ले जा रहे टैक्सी चालक से संपर्क साधा और सीधे नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा। इसके बाद टैक्सी चालक ने महिला को पुलिस स्टेशन ले जाकर गिरफ्तार करा दिया। यह पुलिस स्टेशन कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में था। इसके बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *