India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

सीए का परीक्षा परिणाम घोषित, जयपुर के मधुर जैन बने टॉपर नंबर 1, मुम्बई की दो बहनों का भी कमाल

नई दिल्ली. ICAI Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम सीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। किसी का भी परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर के साथ पंजीकरण नंबर की जरूरत होगी। आईसीएआई ने परीक्षा परिणाम के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है। मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

जयपुर के मधुर जैन बनें टॉपर

सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम में राजस्थान जयपुर के मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति और अतुल पारोलिया हैं। इन्हें 599 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर राजस्थान जयपुर के ऋषि मल्होत्रा हैं, उन्होंने 590 अंक हासिल किए हैं।

प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक जरूरी

ICAI के नियमों के मुताबिक हर पेपर में 40 प्रतिशत अंक और ओवरऑल कोर्स में 50 फीसदी अंक जरूरी है। तभी किसी को पास घोषित किया जाता है। किसी ग्रुप में एक से अधिक पेपर में फेल हो जाता है और उसी ग्रुप के किसी पेपर में अगर 60 फीसदी अंक लाता है तो वह कम अंक वाले में फिर से पर से पेपर दे सकता है।

मुंबई की जुड़वा बहनों का जलवा

Ca Result

ICAI के जारी CA इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा में जुड़वा बहनों का जलवा है। मुंबई की रहने वाली संस्कृति ने दूसरी और श्रुति ने 8वीं रैंक हासिल की है। यह दोनों बहनें चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिवार से आती हैं। इनके पिता, भाई और भाभी तीनों CA हैं। दोनों की बहनें आठ से दस घंटे तक पढ़ाई करती थी।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *