India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Bullet Train: समुद्री सुरंगें बनाने का शुरू कर दिया 270 km मार्ग पर काम, रेल मंत्री ने बताई प्रोजेक्ट की प्रगति

नई दिल्ली. Bullet Train:  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर नई जानकारिया दी है। उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में बताया कि अब तक 508 किलोमीटर में से 270 किलोमीटर के मार्ग पर तारों के लिए डक्ट बिछाने का काम पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट का काम समय पर है। मुंबई-ठाणे के बीच समुद्र के नीचे बन रही सुरंग का काम भी शुरू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर पड़ने वाली आठ नदियों पर पुल निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। दो पुलों का काम पूरा भी हो चुका है।

अयोध्या धाम स्टेशन की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा 

साबरमती टर्मिनल स्टेशन (Sabarmati Terminal Station) का काम पूरा होने वाला है। रेल मंत्री ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran pratishta) के मद्देनजर अयोध्या धाम स्टेशन की क्षमता बढ़ाने पर भी बात की। अयोध्या में पांच स्टेशन हैं और इन सभी को क्षमता बढ़ाने के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां लखनऊ से आने वाली रेल लाइनों के दोहरीकरण का काम जारी है। वाराणसी जाने वाली लाइनों को भी डबल किया जा रहा है। प्रयागराज और गोरखपुर से आने वाली लाइनों को भी बढ़ाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए भूकंप के झटके, घरों और ऑफिस से बाहर निकलकर भागे लोग

हो चुका है जमीन का अधिग्रहण 

बुलेट ट्रेन के लिए पूरा हो चुका जमीन अधिग्रहण का काम
हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने सोमवार को बताया  कि उसने मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और दादर और नगर हवेली में भूमि अधिग्रहण का काम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी भूमि अधिग्रहण की स्थिति साझा करते हुए बताया था कि परियोजना के लिए आवश्यक पूरी 1389.49 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल लाइन बनाई जा रही है।एनएचएसआरसीएल ने एक बयान में कहा कि परियोजना के लिए सभी सिविल ठेके गुजरात और महाराष्ट्र के लिए दिए थे। इनमें 120.4 किलोमीटर गर्डर लॉन्च किए और 271 किलोमीटर घाट ढलाई का काम पूरा हो गया।    

अलग-अलग चरणों में होंगे स्टेशन निर्माण के कार्य

गुजरात के वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, आणंद, वडोदरा, अहमदाबाद और साबरमती में एचएसआर स्टेशन निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। हाई-स्पीड रेल लाइन जापान की शिंकानसेन तकनीक का उपयोग कर बनाई जा रही है और परियोजना का उद्देश्य लोगों को हाई फ्रिक्वेंसी सार्वजनिक यातायात सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस परियोजना को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) की ओर से जापान से 88 हज़ार करोड़ रुपये के सॉफ्ट लोन के साथ वित्त पोषित किया गया है। 1.10 लाख करोड़ रुपये की इस परियोजना के 2022 तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन भूमि अधिग्रहण में बाधाओं का सामना करना पड़ा। सरकार ने दक्षिण गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन के पहले चरण को 2026 तक चलाने का लक्ष्य रखा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *