India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

राम मंदिर उद्धाटन को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, सेंट्रल गवर्नमेंट के दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित

नई दिल्ली. Ram Mandir in ayodhya: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर उद्धाटन समारोह को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने 22 जनवरी को सभी केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। सरकार ने ये फैसला हिंदू धर्म के लोगों की आस्था और उनकी भावनाओं को देखते हुए लिया है। केंद्र सरकार के आदेश में कहा है कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी। कर्मचारियों को समारोह में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए, यह निर्णय लिया है कि पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान आधे समय के लिए बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: जेजेएम प्रोजेक्ट्स की प्रगति की डे-टू-डे आधार पर होगी मॉनिटरिंग ठेकेदार फर्म के साथ अधिकारियों की भी तय होगी जिम्मेदारी – जलदाय मंत्री

सीजेआई को पत्र लिख की थी छुट्टी की अपील

गौरतलब है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुधवार को भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर 22 जनवरी को छुट्टी देने का अनुरोध किया था। चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा की जैसा कि आप जानते हैं, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि यह आयोजन देशभर के लाखों लोगों के लिए अत्यधिक धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, जो एक लंबे समय से प्रतीक्षित सपने के साकार होने और देश की संरचना को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण कानूनी कार्यवाही के समापन का प्रतीक है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *