India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Bihar Politics : लालू यादव ने किया दावा, बहुमत का आंकड़ा है हमारे पास, जीतन राम मांझी को रिझाने में जुट गई कांग्रेस

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल होने की अटकलें सियासी गलियारों में तेज हो गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार जल्द अपनी पिछली सहयोगी बीजेपी के समर्थन से सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के साथ सरकार बनाने की रणनीति बना रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि भाजपा को नीतीश कुमार का समर्थन करने के लिए दो डिप्टी सीएम पद मिलेंगे, जैसा कि 2020 के विधानसभा चुनावों के बाद किया था।

ये भी पढ़ें: बिहार में सियासी घमासान के बीच दिल्ली में हलचल, BJP की बड़ी बैठक, अमित शाह सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

बिहार विधानसभा में इस समय जेडीयू के पास 45 विधायक हैं। भाजपा के पास 76 और हम के पास 4 विधायक हैं। ऐसे में इन तीनों दलों के पास कुल मिलाकर 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक जादुई आंकड़े 122 से तीन अधिक हैं। उधर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं। इस समय आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 12 विधायक हैं।

JDU नेता बोले, नीतीश कुमार हमारे नेता, कोई कन्फ्यूजन नहीं, हमारे पास है तीर

बिहार में जारी सियासी संग्राम के बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित सीएम हैं। हमारे मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने RJD की तरफ से आ रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमको कौन निशाने पर लेगा। निशाने पर हम नहीं हैं। तीर हमारे पास है और तीर जिसके पास है, उसको कोई निशाना नहीं लेता। हम जिस पर निशाना करते हैं सीधे तौर पर लेते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार में सियासी उलटफेर के बीच IAS अधिकारियों के किए तबादले, बदले पटना के जिलाधिकारी, देखें लिस्ट

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *