India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

india vs Australia U19 world cup: U19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 254 रन बनाने का लक्ष्य, राज ने झटके 3 विकेट

india vs Australia U19 world cup

नई दिल्ली. india vs Australia U19 world cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल बेनोनी के विलोमूर पार्क में जारी है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान ह्यू वेबगेन ने टॉस जीती और पहले बल्‍लेबाजी की। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले खेलकर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन स्‍कोर बनाया। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्‍तान वेबगेन ने 48 रन की पारी खेली है। भारत की ओर से राज लिम्‍बानी ने तीन और नमन तिवारी ने दो विकेट चटकाए हैं। भारत को जीत के लिए 254 रन बनाने हैं। आस्‍ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

महज 16 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका राज लिम्‍बानी ने सैम कोंटास को शून्‍य पर बोल्‍ड कर दिया। इसके बाद हैरी डिक्‍सन और कप्‍तान ह्यू वेबगेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई। ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरा झटका 94 के स्‍कोर पर नमन तिवारी ने 21वें ओवर में ह्यू वेबगेन के रूप में दिया। वेबगेन अर्धशतक से चूक गए। उन्‍होंने 66 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली।

175 के स्‍कोर पर आधी टीम पवेलियन

ऑस्‍ट्रेलिया को तीसरा झटका 99 के स्‍कोर पर नमन तिवारी ने हैरी डिक्‍शन को मुरुगन के हाथों कैच कराकर दिया। हैरी डिक्‍शन ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और एक सिक्‍स की मदद से 42 रन की पारी खेली, लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए। कंगारु टीम का चौथा विकेट रियान हिक्‍स (20) के रूप में 165 के स्‍कोर पर राज लिम्‍बानी ने दिया। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को पांचवां झटका 175 के स्‍कोर पर हरजस सिंह के रूप में 38वें ओवर में लगा। हरजस 64 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्‍कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर सौम्‍य पांडे का शिकार बने।

भारत को 254 रन का लक्ष्‍य

कंगारू टीम का छठा विकेट 39.5 ओवर में 187 के स्‍कोर पर राफ मैकमिलन (2) के रूप में गिरा। उन्‍हें मुशीर खान ने अपना शिकार बनाया। 7वां विकेट 221 के स्‍कोर पर 45.3 ओवर में चार्ली एंडरसन (13) को राज लिम्‍बानी ने तीसरा शिकार बनाया। आस्‍ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए और भारत के सामने 254 रन का लक्ष्‍य रखा। ओलिवर पीके 46 रन बनाकर नाबाद रहे और टॉम स्‍ट्रेकर ने नाबाद 8 रन बनाए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *