India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

REET Level 1: आखिर क्यों नहीं मिली रीट लेवल वन के अभ्यर्थियों को नौकरी, अब भटक रहे, ये मान रहे बड़ी वजह

REET LEVEL ONE

जयपुर. REET Level 1: रीट भर्ती लेवल वन के अभ्यर्थी अब भी नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इसके बाबजूद सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 21 हजार पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति निकाली थी। इसकी परीक्षाएं 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक हुई। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पदों से दोगुना 41 हजार का परिणाम मई 2023 में जारी किया गया। अगस्त में अंतिम परिणाम 21 हजार पदों में से 19084 पदों का जारी कर दिया। इसमें से 1914 पदों को प्रोविजनल सूची में रख लिया। इसके बाद चार बार प्रोविजन सूची जारी की गई। जिनमें से 438 पात्र अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया। इसके बावजूद अभी भी 1476 मूल पदों का परिणाम आना शेष है। इनमें से 15486 पदों पर राजस्थान सरकार ने ज्वाइनिंग दे दी। लेकिन शेष 3900 पदों के लिए आदेश नहीं निकाले। ऐसे में कुल 5376 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नौकरी का इंतजार है।

गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के प्रश्नों के उत्तर गलत होने के कारण मामला न्यायालय में चला गया। अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने बताया कि लेवल- वन के करीब छह हजार अभ्यर्थियों को अब तक निर्णय का इंतजार है। अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया जा सका है। इस समस्या को लेकर राज्य सरकार को अवगत कराया जा चुका है। फिर सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने प्रकरण में अभ्यर्थियों की पैरवी महाविधवक्ता से करवाने की मांग की है।

Paper leak in Rajasthan: राजस्थान में CHO भर्ती परीक्षा को लेकर FIR दर्ज, एसओजी ने किया बड़ा खुलासा

रीट भर्ती प्रथम लेवल के बारे में जाने कब क्या हुआ

– 2022 दिसंबर में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति जारी
– 21 हजार पद लेवल वन के पदों पर विज्ञप्ति
– 21 दिसंबर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक आवेदन लिए
– 01 लेवल की परीक्षाएं 25 फरवरी 2023 को हुई
– 01 लेवल प्रारंभिक उत्तर कुंजी 18 मार्च 2023 को जारी की गई
– 41 हजार यानी पदों से दो गुना का परिणाम 26 मई 2023 को जारी
– 01 लेवल का अंतिम परिणाम 31 अगस्त 2023 को जारी
– 21000 कुल पदों में से 19084 का फाइनल परिणाम जारी
– 15486 पदों पर अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दी
– 1914 पदों को प्रोविजनल में रखा गया। चार बार प्रोविजनल सूची जारी की
– 438 पात्र विद्यार्थियों का प्रोविजनल सूची में से परिणाम जारी
– 1476 मूल पदों पर परिणाम निकाला शेष

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *