India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan update: राजस्थान से 6830 बाल वैज्ञानिकों ने मारी बाजी, मिलेंगे 19.50 लाख रुपए,  मिलेगा बड़ा मंच

Inspair award

जयपुर. Rajasthan update: केंद्र सरकार की ओर से स्कूली बच्चों में नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई गई इंस्पायर अवार्ड योजना में श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले के 195 होनहार विद्यार्थियों ने बाजी मारने में कामयाबी हासिल की है। दोनों जिलों के इन नौनिहालों को वैज्ञानिक क्षमता और दक्षता के विकास के लिए कुल 19 लाख पचास हजार रुपए की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। एक मुश्त मिलने वाली 10 हजार रुपए की इस राशि का लाभ प्रदेश के 6830 विद्यार्थियों को मिलेगा। इस साल राज्य से सर्वाधिक विद्यार्थी जयपुर जिले से चयनित किए गए हैं। विगत वर्षों से शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक विद्यालय में से 5 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का इस योजना में नामांकन अनिवार्य किया है।

अवार्ड राशि बैंक खाते में जमा होगी

इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति विद्यार्थी के खाते में जमा होगी। इसके लिए उसका खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में होना जरुरी है। इस खाते का आवेदन करने से लेकर चयन होने के बाद तक कम से कम 3 माह तक सक्रिय होना चाहिए।

राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा विद्यार्थियों को मंच

योजना में चयनित प्रतिभाओं का जिला स्तर पर प्रदर्शनी से मॉडल चुने जाएंगे। इसके 10 फीसदी विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा। जिन छात्रों के विज्ञान मॉडल राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रहेंगे,उन्हें राष्ट्र स्तरीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर छात्र-छात्राओं को अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आप भी जानें क्या है इंस्पायरमानक योजना

अवार्ड-मानक योजना के तहत वैज्ञानिक सोच वाले विद्यार्थियों के मॉडल और आइडिया को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जाता है। इसमें आवेदन करने वाला विद्यार्थी देश के स्थाई निवासी तथा देश के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूल के छठी से दसवीं का विद्यार्थी होना जरूरी है।

राशि का गणित

राज्य से कुल चयन-6830
श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ से कुल चयन-195
हनुमानगढ़ से कुल चयन-243
राज्य में कुल राशि- 6.83 करोड़

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *