India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan update: चार घंटे शहर की सड़कों पर रहे स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव, देखी सफाई व्यवस्था

T.Ravikant

जयपुर. Rajasthan update: स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने शनिवार को प्रातः नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के विभिन्न क्षेत्रो का गहन निरीक्षण किया। सुबह 8ः30 बजे मुरलीपुरा जोन में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का जायजा लिया। आम लोगों से कचरा संग्रहण का फीडबैक लिया। इसमें RFID कार्ड के माध्यम से स्कैनिंग व्यवस्था, वाहनों की VTS  के माध्यम से ट्रेकिंग सिस्टम एवं सूखे-गीले कचरे के उठाव की व्यवस्था को गहनता से जांचा गया।

कॉलोनियों में 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हो तथा अधिकारी वाहनो की सुबह से ही गैराज से निकलने से लेकर अन्तिम घर तक कचरा संग्रहण होने तक व्यवस्था की मॉनिटिरग करें, इस बाबत दिशा निर्देश दिए। सेवापुरा कॉम्पोस्ट प्लांट का निरीक्षण करते हुए बंद प्लांट को शीघ्र प्रारम्भ करने तथा तैयार किये गये 4000 टन कम्पोस्ट को बेचने की कार्य  योजना बनाने के लिए भी निर्देशित कर शीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया। मथुरादासपुरा व सेवापुरा में संचालित लिगेसी वेस्ट रिमेडियेशन प्लांट द्वारा प्रतिदिन 6000 टन कचरे का निस्तारण हो रहा है।

इसके पश्चात इन स्थलों का सौन्दर्योकरण करने की योजना बनाने के निर्देश दिये गये। रविकान्त ने बताया कि दोनो लिगेसि वेस्ट प्लांट से प्रतिदिन लगभग 600 टन RDF तैयार हो रहा है जिसे राजस्थान के विभिन्न सीमेंट प्लांट को भेजा जा रहा है। लांगडियावास स्थित 12 MW  की क्षमता का विद्युत वेस्ट टू एर्न्जी प्लांट प्रतिदिन 1000 टन कचरे का उपयोग करेगा। इसके पश्चात शहर से पूर्ण रूप से कचरा मुक्त हो पायेगा यह प्लांट जून 2025 तक कार्य करने लगेगा। रविकान्त ने कार्य में आ रही बाधाओ का शीघ्र निस्तारण कर प्लांट को समयबद्व रूप से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात अधिकारियों ने शहर में उत्पन्न सीएनडी वेस्ट के निस्तारण के लिए बनाये जा रहे सीएनडी प्लांट को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया।

यह प्लांट अप्रेल 2024 से कार्य करने लगेगा। इस प्लांट की सहायता से सडको के लिए इन्टर लॉन्किग टाईल्स, रोडी, बजरी आदि सिविल मेटिरियल तैयार हो सकेंगे तथा इस सुविधा से नागरिक भी टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर निर्धारित शुल्क चुका कर नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर सीएनडी वेस्ट डाल सकेगें। यहां से प्लांट पर इसे ले जाकर प्रोसेस किया जायेगा। आागामी वर्षो में जयपुर कचरा मुक्ति की ओर अग्रसर होगा। प्रमुख शासन सचिव ने लांगडियावास में 350 टन क्षमता के संचालित RDF प्लांट का निरीक्षण कर उससे उत्पन्न इंर्धन की उपयोगिता को जाना तथा निर्देशित किया।
लालडुगंरी ट्रांसफर स्टेशन की स्थिति का निरीक्षण करने के पश्चात रविकान्त ने निर्देशित किया कि दोनों निगमों के दस ट्रांसफर स्टेशनों का आधुनिकिरण करने की कार्ययोजना शीघ्र बनाकर प्रस्तुत की जाये तथा इन सभी प्लाटों पर कार्यरत रेग पिर्क्स की आजीविका को ध्यान में रखते हुये इनके स्वास्थ्य, जीवन स्तर में सुधार के प्रयास किये जावे तथा इन्हे मुख्य धारा में लाया जावे।

निरीक्षण के दौरान आम रास्ते के दोनों ओर पाये गये सीएनडी वेस्ट के ढेरो एवं अन्य कचरे  को हटाने के निर्देश भी जारी किये गये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्वायत्त शासन विभाग निदेशक टी सुरेश कुमार ओला ने निर्देशित किया कि कचरा प्रोसेसिंग प्लाटों के रास्तों व आसपास के क्षेत्रो में सघन पौधरोपण किया जाकर सौन्दर्यकरण किया जावे । मौके पर ग्रेटर एवं हैरिटेज निगम के आयुक्त श्रीमती रूकमणी रियाड एवं अभिषेक सुराणा के साथ अन्य अधिकारी संपूर्ण दौरे मे साथ रहे ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *