India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan Rail News: PM मोदी  बोले, जिसके बारे में किसी ने सोचा…वो हमने कर दिखाया

PM Narendra Modi

अजमेर. Rajasthan Rail News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को 41,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। पीएम ने देश के 554 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट और 1500 रेलवे फ़्लाईओवर व अण्डरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। वहीं 112 अंडरपास ओवरब्रिज राजस्थान में हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली जुड़े। इस दौरान पीएम मोदी ने रिमोट के जरिए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे आज परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। भारत ने अब छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। विकसित भारत ही युवाओं के सपनों का भारत है। भारत में रेल का तेज गति से विकास हो रहा है। हमने रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया है। भारतीय रेलवे दशकों से राजनीति की भेंट चढ़ता आ रहा है। किसी ने कभी भी सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन, हमने ये करके दिखा दिया है।

राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन जनता को समर्पित

अमृत भारत योजना के तहत हो रहे रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प में राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इनमे अजमेर जंक्शन, पाली मारवाड़, सांगानेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंहनगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीम का थाना, राजगढ़, डीग, धौलपुर, गोविंदगढ़, खेड़ली, बूंदी और झालावाड़ सिटी शामिल हैं। PM मोदी ने आज कायापलट के बाद इन रेलवे स्टेशनों को जनता को समर्पित किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रदेश के 112 अंडरपास व ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। बता दे कि कुछ दिन पहले भी पीएम मोदी ने राजस्थान के लिए 17 हजार करोड़ रुपए के अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।

प्रोजेक्ट्स एक नजर

अजमेर स्टेशन: लगभग 500 करोड़ की लागत से अजमेर स्टेशन का पुनर्विकास, पुराने स्टेशन भवन को तोड़कर  नया 10 मंजिल  (जी+10) ऊंचा भवन, अगले 40 साल तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर डिज़ाइन निर्धारण । अमृत भारत योजना अंतर्गत अन्य स्टेशनों ब्यावर 15.53 करोड़, सोमेसर में 19.35 करोड़, फतहनगर में 18.85 करोड़, जवाई बांध में 18.26 करोड़ और रानी स्टेशन पर 14.95 करोड़ रूपयों की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे

अजमेर मंडल में इनका हुआ शिलान्यास/लोकार्पण

  • मदार -पालनपुर खंड पर आरओबी  संख्या 1 व 50 (जोंस गंज फाटक ), 53, 74, 75 104 व 105,
  • अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड  पर आर ओ बी संख्या 03 व 72
  • चित्तौड़गढ़ -उदयपुर खंड पर एलएचएस   संख्या 2, 31, 48 व 50,
  • अजमेर- चित्तौड़गढ़ खंड पर एलएस संख्या 66
  • मदार- पालनपुर खंड पर सबवे संख्या 13, 164,  165
  • अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर सबवे संख्या 61  शामिल हैं।

जानें प्रोजेक्ट पर कितना होगा खर्च

  • एलएचएस संख्या 2-  लागत 1.61 करोड़ रुपये, चित्तौड़गढ़ जिले के गणेशपुरा व घनेट के पास स्थित
  • एलएचएस 31-  लागत 1.62 करोड़, उदयपुर जिले के चित्तौड़- उदयपुर हाईवे पर
  • एलएचएस 39- लागत 1.62 करोड़,  उदयपुर जिले के कांकरवा रोड व पटोलिया रोड स्थित
  • एलएचएस 48- लागत 1.61 करोड़ रुपए, उदयपुर जिले के चित्तौड़- उदयपुर हाईवे व तेरिया गांव स्थित
  • एलएचएस 66 – लागत 1.62 करोड़, भीलवाड़ा जिले के जोधडास फाटक
  • आरओबी संख्या 104 लागत 65.4 करोड़ सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में
  • आरओबी संख्या 1 व 50 लागत 65.4 करोड़, अजमेर जिले का  जोंसगंज फाटक
  • आरओबी संख्या 03- लागत 59.34 करोड़, अजमेर जिले का विज्ञान नगर फाटक,
  • आरओबी संख्या 53- लागत 37.48 करोड रुपए,  पाली जिले के सोजत -फुलाद रोड व स्टेट हाईवे 62 पर स्थित
  • आरओबी संख्या 72-   लागत 28.8  करोड़ , भीलवाड़ा जिले में रीको एरिया में स्थित
  • आरओबी संख्या 74, लागत 36.31 करोड़ रुपए, पाली जिले में भगवानपुरा व बिजोवा नाडोल स्थित
  • आरओबी की संख्या 75 लागत 42.78 करोड़, पाली जिले में रानी सिटी में स्थित
  • आर यू बी संख्या 105- लागत 2.3 करोड़,  सिरोही जिले के अजारी फाटक, नेशनल हाईवे 62 पर स्थित
  • सबवे संख्या 13- लागत 1.61 करोड़, अजमेर जिले के दौलत खेड़ा व जेठाना गांव स्थित
  • सबवे संख्या 164- लागत 2.3 करोड रुपए, बनासकांठा जिले के करजोड़ा स्थित
  • सबवे संख्या 165- लागत 2.3 करोड रुपए, बनासकांठा जिले के आबूरोड पालनपुर हाईवे पर स्थित
  • सबवे संख्या 61- लागत 1.2 करोड रुपए, भीलवाड़ा जिले में नीम का खेड़ा फाटक, धुवाला स्थित है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *