India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

petrol diesel price:पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ, दो रुपये कम करने का एलान

पेट्रोल डीजल के दाम घटे

नई दिल्ली. petrol diesel price: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की है। नई दरें कल सुबह यानी 15 मार्च सुबह छह बजे से लागू हो जायेगी। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे ही डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम कर PM नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। केंद्रीय मंत्री महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए पीएम मोदी की सराहना करने से नहीं चूके।

तेल संकट के बावजूद नहीं बढ़ाए दाम

उन्होंने लिखा की ‘जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद pm मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!’

उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे कदम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे। यानि भारत ने ऊर्जा उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता को बरकरार रखा। भारत इकलौता ऐसा देश था, जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीजल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं।

अन्य देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम
उन्होंने बताया कि 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन 94 रूपये प्रति लीटर है, लेकिन इटली में 168.01 यानी 79% अधिक, फ्रांस में 166.87 यानी 78% अधिक, जर्मनी में 159.57 यानी 70% अधिक और स्पेन में 145.13 यानी 54% अधिक! और ऐसे ही डीजल के दामों की तुलना कीजिए तो यदि भारत की औसत 87 रूपये प्रति लीटर है तो इटली में 163.21 यानी 88% अधिक, फ्रांस में 161.57 रूपये यानी 86% अधिक, जर्मनी में 155.68 यानी 79% अधिक और स्पेन में 138.07 यानी 59% अधिक!

नवंबर 2022 से अब तक पेट्रोल  15 और डीजल  17 रूपये सस्ता

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो अवसरों पर नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज कम किया और ये सुनिश्चित किया कि भाजपा शासित राज्य वैट की दर कम करके ये राहत सीधा मोदी के परिवार को पहुंचाएं। यही कारण है कि आज भी भाजपा शासित और अन्य राज्यों के बीच पेट्रोल के दामों में लगभग 15 रुपये और डीजल के दामों में लगभग 11 रुपये तक का अंतर है। उन्होंने पहले दो बार में एक्साइज घटाकर पेट्रोल के दाम 13 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे और डीजल 15 प्रति लीटर। आज की कटौती के बाद नवंबर 2022 से लेकर अब तक पेट्रोल दाम में हुई कुल 15 रुपये की कमी और डीजल के दाम में कुल 17 रुपये की कमी आएगी।

विपक्ष को घेरा

उन्होंने लिखा, ‘जब हमने अपनी उज्ज्वला परिवार की बहनों के लिए सिलिंडर के दाम घटाकर 503 रुपये किया, तब भी कुछ पार्टियों ने इस कदम की निंदा की, लेकिन फिर भी अपने शासित राज्यों में वैट कम नहीं किया। बात बात पर पीएम मोदी की और विदेश जाकर भारत की निंदा करने वाले और गरीबों के हित का झूठा दिखावा करने वाले जो अब भी पेट्रोल 15 रूपये मंहगा बेच रहे हैं उन्हें अपना सिर शर्म से झुका लेने चाहिए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *